कोरोना के बावजूद दुर्गा पूजा में जमकर हुई खरीदारी, सड़कों पर लगा रहा जाम

अररिया। फारबिसगंज शहर में कोरोना संकट के बावजूद दुर्गा पूजा में जमकर खरीदारी हुई एवं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Oct 2020 07:37 PM (IST) Updated:Sun, 25 Oct 2020 05:04 AM (IST)
कोरोना के बावजूद दुर्गा पूजा में जमकर हुई खरीदारी, सड़कों पर लगा रहा जाम
कोरोना के बावजूद दुर्गा पूजा में जमकर हुई खरीदारी, सड़कों पर लगा रहा जाम

अररिया।

फारबिसगंज शहर में कोरोना संकट के बावजूद दुर्गा पूजा में जमकर खरीदारी हुई एवं सड़कों पर जाम लगा रहा। खरीदारी के लिए घर से निकले लोगों के आवागमन के कारण स्थानीय पोस्ट ऑफिस चौक से पटेल चौक तक दोनों ओर जाम की स्थिति रही। चौक चौराहा पर लोग घंटों जाम में फंसे हुए नजर आए। शहर के रेडीमेड कपड़े दुकान, वस्त्र दुकान, फैंसी ज्वेलरी, मनिहारा गिफ्ट आइटम व पूजा सामग्री की दुकानों पर ग्राहकों की लंबी चौड़ी भीड़ लगी रही। एक अनुमान के अनुसार फारबिसगंज में लगभग पांच करोड़ से ज्यादा की खरीदारी का अनुमान है। वहीं खास बात यह है कि कोरोना के गाइडलाइन के बावजूद खरीदारी करने वाले लोग भी बिना मास्क पहने नजर आए। वहीं बेचने वाले दुकानदार भी बिना मास्क पहने ही कस्टमर को बेचते हुए नजर आए। वहीं शारीरिक दूरी भी नाम मात्र का रहा। हालांकि कोरोना वायरस के कारण इस बार दुर्गा पूजा उत्सव की धूम पूर्व की भांति नजर नहीं आया। लेकिन बाजारों में खरीदारी कर रहे लोगों के उत्साह से देखने को मिला कि उनमें पूजा के प्रति उत्साह में कोई कमी नही है।

chat bot
आपका साथी