पुत्री को जबरन भगाने पर पिता ने आठ व्यक्तियों पर दर्ज कराया केस

संसू कुर्साकांटा (अररिया) कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मरातीपुर वार्ड संख्या 6 में गत शुक्र

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 07:33 PM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 07:33 PM (IST)
पुत्री को जबरन भगाने पर पिता ने आठ व्यक्तियों पर दर्ज कराया केस
पुत्री को जबरन भगाने पर पिता ने आठ व्यक्तियों पर दर्ज कराया केस

संसू , कुर्साकांटा (अररिया): कुर्साकांटा थाना क्षेत्र के मरातीपुर वार्ड संख्या 6 में गत शुक्रवार को लगभग 11:15 बजे अपराह्न कुर्साकांटा बाजार से घरेलू सामान खरीद कर घर आ रही युवती को चाकू का भय दिखाकर भगा ले जाने का मामला सामने आया है। इस मामले में युवती के पिता मरातीपुर निवासी प्रमोद कुमार मंडल पिता मदनलाल मंडल द्वारा कुर्साकांटा थाना में शनिवार को गांव के ही आठ लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। दर्ज प्राथमिकी के अनुसार बीते शुक्रवार को मेरी पुत्री मेरी भतीजी के साथ कुर्साकांटा बाजार से घरेलू सामान खरीदकर साइकिल से घर लौट रही थी कि ताहिर मियां के घर से पश्चिम आरसीसी पुल के निकट साइकिल से करीब पहुंचकर मरातीपुर वार्ड संख्या 6 निवासी रमाकांत मंडल पिता दिनेश मंडल व मधुसूदन कुमार मंडल पिता जयप्रकाश मंडल मरातीपुर वार्ड संख्या 2 निवासी द्वारा चाकू का भय दिखाकर मोटर साइकिल पर बैठा लिया व तेजी से पूरब की ओर लेकर भाग गया । उन्होंने बताया कि साथ में रही भतीजी द्वारा शोरगुल करने पर अगल बगल के खेत में काम कर रहे लोग राहगीरों ने भागते हुये देखा । उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही इसकी सूचना शीघ्र ही वार्ड संख्या 6 के वार्ड सदस्य राजेश कुमार मंडल व चचेरा भाई तीर्थानंद मंडल को दिया। वे मधुसूदन कुमार मंडल पिता जयप्रकाश मंडल के घर गया। घटना क्रम को बताया कि आपका लड़का अपने मित्र रमाकांत मंडल के साथ पुत्री को लेकर भाग गया है। तो जयप्रकाश मंडल ने बताया कि आप घर जायें आपकी पुत्री आपका घर पहुंच जायेगी । उन्होंने पुलिस को सूचना नहीं देने की बात कही । उन्होंने बताया कि साजिश व षड्यंत्र के तहत पुत्री को बहला फुसलाकर गायब करवाया गया है । उन्होंने दर्ज आवेदन में बताया कि पुत्री जिदा है भी या नहीं या उनकी हत्या कर दी गयी है कोई पता नहीं चल रहा है । उन्होंने प्राथमिकी में विलंब का कारण नाते रिश्तेदार व अगल बगल में खोजबीन करना बताया है । दर्ज प्राथमिकी के आरोपियों में रमाकांत मंडल पिता दिनेश मंडल, मधुसूदन कुमार मंडल पिता जयप्रकाश मंडल, कुंदन कुमार मंडल पिता बन्देलाल मंडल, दिनेश मंडल पिता स्व हजसु मंडल, जयप्रकाश मंडल पिता वासुदेव मंडल, सुलेखा देवी पति दिनेश मंडल, सुभद्रा देवी पति जयप्रकाश मंडल वार्ड संख्या 2 मरातीपुर व सिकटी थाना क्षेत्र के उफरैल वार्ड संख्या 10 निवासी सुनील कुमार मंडल पिता स्व बन्देलाल मंडल शामिल हैं ।इस मामले में कुर्साकांटा थानाध्यक्ष कुर्साकांटा कौशल कुमार ने बताया कि प्रथम दृष्टया मामला प्रेम प्रसंग का प्रतीत होता है। फरार युवक युवती की बरामदगी को लेकर प्रयास जारी है। शीघ्र ही दोनों को बरामद कर लिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी