निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हुआ रेंडमाइजेशन

अररिया। बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अररिया जिला अं

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Oct 2020 12:02 AM (IST) Updated:Fri, 23 Oct 2020 12:02 AM (IST)
निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हुआ रेंडमाइजेशन
निष्पक्ष मतदान संपन्न कराने के लिए हुआ रेंडमाइजेशन

अररिया।

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 को स्वतंत्र और निष्पक्ष संपन्न कराने के लिए अररिया जिला अंतर्गत विधानसभा वार व्यवस्था की जानकारी ली गई। इस दौरान क्षेत्र संख्या- 46-नरपतगंज, 47-रानीगंज, 48-फरबिसगंज, 49, अररिया, 50, जोकिहाट एवं 51 सिकटी में सात नवंबर को निर्धारित मतदान के लिए कर्मियों का द्वितीय रेंडमाइजेशन समाहरणालय डीआरडीए सभागार में जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं सामान्य प्रेक्षक अजय संयमथ 50 जोकिहाट 51 सिकटी , सामान्य प्रेक्षक अखिलेश तिवारी रानीगंज अररिया तथा नरपतगंज एवं फारबिसगंज विधानसभा के सामान्य प्रेक्षक नारायण कोनवार की उपस्थिति में किया गया। इस दौरान सभी संबंधित निर्वाची पदाधिकारी एवं संबंधित पदाधिकारी मौजूद थे। जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा सामान्य प्रेक्षक महोदय को पी 0, पी1, पी2 एवं पी 3, पोलिग पार्टी, पीसीसीपी, माइक्रो अब्जर्वर के रेंडमाइजेशन प्रेक्षक की उपस्थित में किया गया। इस संबंध में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा विस्तृत जानकारी से प्रेक्षक महोदय को अवगत कराया गया। बैठक में सभी निर्वाची पदाधिकारी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, डीआइओ, अररिया एवं आइटी प्रबंधक मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी