साली की शादी में शामिल होने की खुशी पल में बदल गया मातम में

संसू अररिया- एक दिन पूर्व बहनोई को लेने कटिहार के कबैया से प्रहलाद व अंशु रामपुर को

By JagranEdited By: Publish:Fri, 13 Dec 2019 12:20 AM (IST) Updated:Fri, 13 Dec 2019 06:10 AM (IST)
साली की शादी में शामिल होने की खुशी पल में बदल गया मातम में
साली की शादी में शामिल होने की खुशी पल में बदल गया मातम में

संसू अररिया- एक दिन पूर्व बहनोई को लेने कटिहार के कबैया से प्रहलाद व अंशु रामपुर कोदरकट्टी आया था। पूरा परिवार खुश था। गुरुवार को अर्जुन विश्वास साली की शादी में शामिल होने के लिए दोनों सालों के साथ पत्नी पूजा देवी, बेटी तानिया और परिधि के साथ गांव के ही ऑटो चालक अफजल के साथ ऑटो से खुशियारगांव स्टेशन जाने के लिए निकला। एनएच पर पहुंचते पीछे से ट्रक ने धक्का मार दिया। इसके बाद दूसरे लेन में ऑटो पलटकर चला गया। वहां फिर एक बार ऑटो को एक अन्य ट्रक ने धक्का मार दिया। जिससे मौके पर ही अर्जुन एवं उसके साले अंशु की मौके पर ही मौत हो गई थी। वहीं पूर्णिया में इलाज के दौरान ऑटो चालक की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि अर्जुन के साले की शादी को लेकर पूरे घर में उत्साह का माहौल था। क्योंकि एक साली आरती की शादी में सभी लोग जाने वाले थे तो दूसरी साली सदर अस्पताल में बच्चे को जन्म देने के लिए भर्ती हुई थी। वह रिश्ते में साली के साथ साथ भाई की पत्नी भी थी। एक ओर शादी का खुशी तो दूसरे ओर बच्चे का जन्म होने की खुशी मिलने वाली थी। लेकिन इससे पहले ही सड़क दुर्घटना में अर्जुन व अंशुल की मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि घायल पूजा देवी की छोटी बहन आरती की शादी भी अर्जुन के चचेरे भाई से हुई है। लेकिन सुबह में उसे प्रसव के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया। जिस कारण वह शादी समारोह में नहीं जा पाई। वहीं घटना के बाद दोनों ट्रक चालक गाड़ी सहित फरार हो गए। डीएम, एसडीओ, डीएसपी सहित कई अधिकारी पहुंचे अस्पताल घटना की सूचना मिलते ही डीएम वैद्यनाथ यादव, एसडीओ रोजी कुमारी, आपदा प्रबंधन पदाधिकारी शंभु कुमार, डीएसपी कुमार देवेन्द्र सिंह, सीओ अशोक कुमार सिंह सहित कई अधिकारी अस्पताल पहुंच घायलों का हाल लिया। इसके बाद डीएम व एसडीओ ने सीओ को तत्काल पारिवारिक लाभ योजना के तहत मृतक के परिजनों को चेक दिया। इसके बाद दोनों मृतकों की अंत्येष्टि के लिए तीन हजार रुपए देने के निर्देश दिया। रामपुर कोदरकट्टी पंचायत के पूर्व मुखिया राजेश कुमार सिंह, पूर्व उपमुखिया उमेश कुमार एवं अन्य सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे। इन लोगों ने घायलों के इलाज तथा मृतकों के अंतिम संस्कार के लिए प्रयास किया।वहीं अस्पताल अर्जुन के परिवार वाले के साथ साथ सास आदि के रोने से लोगों का भी दिल दहल उठा।

chat bot
आपका साथी