बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त

अररिया। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह से तेज झमाझम बारिश स

By JagranEdited By: Publish:Fri, 05 Jun 2020 11:53 PM (IST) Updated:Fri, 05 Jun 2020 11:53 PM (IST)
बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त
बारिश से जन जीवन अस्तव्यस्त

अररिया। फारबिसगंज सहित आसपास के ग्रामीण इलाकों में शुक्रवार सुबह से तेज झमाझम बारिश से एक और जहां मौसम सुहाना हो गया, वहीं सड़कों पर जलजमाव होने से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

सड़कों पर एक से दो फिट तक पानी का जमाव हो गया।

शहर के छुआ पट्टी,सदर रोड,पटेल चौक,गोढियारी रोड़, बाजार समिति ,स्टेशन चौक आदि मुख्य सड़क मार्गो पर जलजमाव से जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया।

इधर शहर की सड़कों पर जलजमाव ने नप प्रशासन के साफ सफाई व्यवस्था के दावों की स्वत: पोल खोल दी है।

शहर के सदर रोड़,पटेल चौक,छुआपट्टी,बाजार समिति,एस.के रोड़,स्टेशन चौक आदि स्थानों पर बरसात का पानी के साथ-साथ नालों का गंदा पानी का बहाव सड़कों के ऊपर से हो रहा था।

जिस कारण राहगीरों का आवागमन करने में काफी परेशानी उठानी पड़ी।

सबसे ज्यादा नरकीय स्थिति सदर रोड की हो गई जहां दो से तीन फीट पानी सड़क पर लग गया।

सड़को पर नालों से निकलता गंदा पानी का बहाव होने से नालों ओर सड़कों को खोज पाना भी मुश्किल हो गया था।

जगह जगह कूड़ा कचरा का अंबार साफ-सफाई व्यवस्था की पोल खुद खोल रहा था।

वही शहरवासी का आरोप है कि एक दिन की साधारण वर्षात में शहर की ऐसी स्थिति है तो आनेवाले वर्षात के मौसम में शहरवासी को नरकीय स्थिति में रहना पड़ेगा क्योंकि नप प्रशासन सिर्फ दावा करती है धरातल पर कोई काम नही होता है।

------------------------------------------

क्या कहते हैं नप के उपमुख्यपार्षद मोती खान बरसात को देखते हुए विगत एक सप्ताह से मेनड्रेन समेत पूरे शहर में नाले का सफाई का काम युद्ध स्तर पर विशेष सफाई अभियान चलाकर किया जा रहा है।

chat bot
आपका साथी