मारपीट कर रहे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने गए चौकीदार के साथ मारपीट, केस दर्ज

संसू पलासी (अररिया) पलासी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में कथित मारपीट कर रहे महेन्द्रपुर के

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:48 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:48 PM (IST)
मारपीट कर रहे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने गए चौकीदार के साथ मारपीट, केस दर्ज
मारपीट कर रहे युवक को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने गए चौकीदार के साथ मारपीट, केस दर्ज

संसू, पलासी (अररिया): पलासी थाना क्षेत्र के चौरी गांव में कथित मारपीट कर रहे महेन्द्रपुर के एक युवक (अनमोल कुमार मंडल) को ग्रामीणों के चंगुल से मुक्त कराने गये पुलिस टीम पर हमला किये जाने का मामला प्रकाश में आया है। इस मामले में चौकीदार खुशी लाल यादव द्वारा पलासी थाना में चौरी गांव के पंद्रह नामजद सहित 20-25 अज्ञात लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें राजेश साह, नरेश साह, रतिचंद साह, सूरज कुमार मंडल, पंकज मंडल, सहित अन्य लोगों को आरोपित किया गया है। जिसमें चौकीदारों के साथ अभद्र व्यवहार, जाति सूचक शब्द से अपमानित करने, मारपीट कर जख्मी करने व सरकारी कार्य में बाधा डालने का आरोप लगाया गया है।

घटना बीते 16 मई रात्रि की बतायी गयी है। विलंब से प्राथमिकी दर्ज करवाने का का कारण इलाजरत होना बताया गया है। दर्ज प्राथमिकी में सूचक बने चौकीदार ने उल्लेख किया है कि घटना तिथि को उन्हें थानाध्यक्ष द्वारा निर्देश दिया गया कि चौरी गांव में कुछ लोगों द्वारा महेन्द्रपुर गांव के एक युवक (अनमोल कुमार मंडल) के साथ मारपीट किया जा रहा है। तत्पश्चात चौकीदारों व गृहरक्षकों की टीम के साथ वे लोग चौरी पंचायत भवन पहुंचे, तो देखा कि उक्त युवक को ग्रामीणों द्वारा बांधकर मारपीट की जा रही है। ग्रामीणों से उक्त युवक को मुक्त करने की बात पर चौरी गांव के राजेश साह के नेतृत्व में ग्रामीणों ने अभद्र व्यवहार, जाति सूचक शब्द से अपमानित करते हुए मारपीट आरंभ कर दी। वहीं थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि चौरी गांव में चोरी के आरोप में महेन्द्रपुर के उक्त युवक के साथ ग्रामीणों द्वारा मारपीट किये जाने की सूचना मिली थी। जिसके बाद पुलिस टीम को युवक को मुक्त कराकर थाना लाने का निर्देश दिया गया था। थानाध्यक्ष ने बताया कि इस मामले में प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस मामले की तहकीकात कर रही है, दोषियों को छोड़ा नहीं जाएगा।

chat bot
आपका साथी