फारबिसगंज में निजी स्कूल संचालक की कोरोना से मौत

- विगत 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज -

By JagranEdited By: Publish:Fri, 16 Apr 2021 01:02 AM (IST) Updated:Fri, 16 Apr 2021 01:02 AM (IST)
फारबिसगंज में निजी स्कूल संचालक की कोरोना से मौत
फारबिसगंज में निजी स्कूल संचालक की कोरोना से मौत

- विगत 10 अप्रैल को कोरोना पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद होम आइसोलेशन में चल रहा था इलाज

- तबीयत ज्यादा खराब होने के बाद एएनएम प्रशिक्षण केंद्र से रेफर करते ही हुई मौत

- प्रोफेसर कॉलोनी में इंडियन पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय के संचालक थे वैद्यनाथ महतो

संवाद सूत्र, फारबिसगंज (अररिया):

फारबिसगंज में गुरुवार को एक और स्कूल संचालक की कोरोना से मौत होने का मामला प्रकाश में आया है। स्कूल संचालक बैद्यनाथ महतो प्रोफेसर कॉलोनी वार्ड संख्या 24 के निवासी बताए जाते हैं और इंडियन पब्लिक स्कूल नामक विद्यालय के संचालक थे। बताया जाता है कि वह पूर्व सांसद सुखदेव पासवान के प्रतिनिधि भी रह चुके हैं। स्कूल संचालक की कोरोना से मौत की खबर फारबिसगंज में फैलते ही लोगों में हड़कंप मच गया। मालूम हो कि विगत 12 अप्रैल को भी फारबिसगंज निवासी पूर्व शिक्षक सह अधिवक्ता अजय कुमार सिंह की मौत कोरोना के कारण पटना में इलाज के दौरान हो गई थी। मामले की पुष्टि करते हुए अस्पताल उपाधीक्षक डॉ रेशमा रजा ने कहा कि विगत 10 अप्रैल को मृतक का कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आया था। जिसके बाद वह होम आइसोलेशन में घर पर रहकर इलाज करवा रहे थे। गुरुवार को ज्यादा तबीयत खराब होने के बाद परिजनों के द्वारा एएनएम प्रशिक्षण केंद्र के कोरोना अस्पताल में लाया गया। जहां चिकित्सक के द्वारा उन्हें बेहतर इलाज के लिए मधेपुरा रेफर कर दिया गया। लेकिन परिजन पूर्णिया मैक्स अस्पताल ले जाने की बात कर रहे थे इसी बीच उनकी मौत हो गई। अस्पताल उपाधीक्षक ने कहा कि मरीज की मौत के बाद कोविड गाइडलाइन के तहत आवश्यक प्रक्रिया की जा रही है। इनसेट

-------------------

फारबिसगंज में 170 कोरोना पॉजिटिव एक्टिव मरीज, संख्या में लगातार हो रहा है इजाफा।

संवाद सूत्र, फारबिसगंज(अररिया) :-

फारबिसगंज में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या में लगातार बढ़ोतरी होती जा रही है। दिन प्रतिदिन जांच में मरीजों की संख्या पहले के अनुपात में ज्यादा निकल रहे हैं। वहीं पिछले तीन दिनों में दो कोरोना पॉजिटिव मरीज की भी मौत हो चुकी है। फारबिसगंज में गुरुवार को मिली जानकारी के अनुसार अब तक 170 संक्रमित मरीज है जिनका इलाज चल रहा है। वही कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या में बढ़ोतरी के आंकड़े पर नजर डालें तो यह संख्या भी चौंकाने वाले हैं। विगत 9 अप्रैल को जहां फारबिसगंज में मरीजों की संख्या महज 70 थी। वही इसके बाद लगातार पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढती गई है। 10 अप्रैल को मरीजों की संख्या 11, 11 अप्रैल को 12, 12 अप्रैल को 14, 13 अप्रैल को 17, 14 अप्रैल को 26 एवं 15 अप्रैल को 20 रही है। पिछले 5 दिनों में फारबिसगंज में 100 मरीज कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

chat bot
आपका साथी