बाइक सवार महिला से दो उचक्कों ने छीनी कान की बाली

संसू रानीगंज (अररिया) रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर वृक्ष वाटिका के समीप मंगलवार को बाइक

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:51 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:51 PM (IST)
बाइक सवार महिला से दो उचक्कों ने छीनी कान की बाली
बाइक सवार महिला से दो उचक्कों ने छीनी कान की बाली

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज-फारबिसगंज मार्ग पर वृक्ष वाटिका के समीप मंगलवार को बाइक सवार महिला की कान की बाली को झपट्टा मारकर बाइक सवार दो उचक्कों ने छीन ली। छीनाझपटी के क्रम में महिला बाइक से गिर गई जिससे वह घायल हो गईं। जिसे रानीगंज रेफरल अस्पताल लाया गया जहां मौके पर तैनात चिकित्सक रूबी कुमारी ने इलाज किया। घटना के बाद उचक्के बाली लेकर फरार हो गया। पीड़ित महिला नरपतगंज थाना क्षेत्र के कन्हैली वार्ड संख्या 02 निवासी संजय यादव की पत्नी पूनम देवी है। पूनम देवी ने बताया कि हम अपने गांव के रिश्तेदार युवक पवन कुमार के साथ एक बाइक पर सवार होकर अपने गांव से पूर्णिया जिले के काझा गांव शादी समारोह में जा रहे थे। इस बीच हसनपुर वृक्ष वाटिका के समीप पीछे से एक नीले रंग के अपाची बाइक पर सवार दो बदमाश अचानक काफी नजदीक आ गए। इस बीच एक बदमाश ने कान की बाली खींच लिया और धक्का मार कर गिरा दिया। जिससे मैं बाइक सहित गिर गई और घायल हो गया। महिला ने बताया कि कान की बाली की कीमत करीब 25 हजार रुपये थी। हालांकि दूसरे बाइक पर पीड़ित महिला के पति सहित एक महिला और था । घटना की सूचना मिलते ही रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार दलबल के साथ रेफरल अस्पताल पहुंचकर घटना की जानकारी लिया और छानबीन में जुट गए। वहीं मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है। पीड़ित व्यक्ति के तरफ कोई आवेदन नहीं दिया गया है। बताते चले कि बीते बुधवार को रानीगंज अररिया सड़क मार्ग स्थित रामपुर पुल के समीप एक बाइक सवार महिला से एक अपाची बाइक पर सवार दो बदमाशों ने कान की बाली छीन कर फरार हो गया था। महिला ने रानीगंज थाना में आवेदन देकर घटना की जानकारी दिया था।

chat bot
आपका साथी