मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों पकड़कर किया पुलिस के हवाले

संसू पलासी (अररिया) पलासी प्रखंड क्षेत्र के छपनियां लड़ैय्या टोला के समीप बीते सोमवार संध्या

By JagranEdited By: Publish:Tue, 02 Nov 2021 08:01 PM (IST) Updated:Tue, 02 Nov 2021 08:01 PM (IST)
मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों पकड़कर किया पुलिस के हवाले
मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवकों पकड़कर किया पुलिस के हवाले

संसू, पलासी (अररिया): पलासी प्रखंड क्षेत्र के छपनियां लड़ैय्या टोला के समीप बीते सोमवार संध्या सड़क पर झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भाग रहे बाइक सवार दो युवकों को ग्रामीणों के सहयोग से दबोचकर पलासी थाना पुलिस के हवाले किया गया। पुलिस को सुपुर्द युवकों में नया टोला श्रीपुर के सैफ रेजा व बांसर वार्ड नंबर 06 के कासीब शामिल हैं। इस मामले में मोबाइल मालिक किशनगंज जिला के टेढ़ागाछ थाना क्षेत्र के चैनपुर निवासी अशोक ऋषिदेव के आवेदन पर पलासी थाना में उक्त पकड़ाये दोनों युवकों के विरुद्ध नामजद केस दर्ज किया गया है। । इस संबंध में सूचक (मोबाइल मालिक) ने उल्लेख किया है कि बीते सोमवार देर अपराह्न वह पलासी थाना क्षेत्र के छपनियां लड़ैय्या टोला स्थित अपने ससुराल आया था। इस क्रम में वह सड़क किनारे खड़े होकर मोबाइल से बात कर रहा था। इसी दौरान धर्मगंज की ओर से आ रहे उक्त दोनों बाईक सवार युवक ने झपट्टा मारकर मोबाइल छीन कर भागने का प्रयास करने लगा। हल्ला करने पर पहुंचे ग्रामीणों के सहयोग से उक्त दोनों युवकों को बाईक सहित दबोचा गया । इस बाबत थानाध्यक्ष शिव पूजन कुमार ने बताया कि इस मामले में में केस दर्ज कर उक्त दोनों युवकों को मंगलवार को न्यायालय में अररिया भेज दिया गया है।

कोर्ट परिसर से कैदी भागा, पुलिस की तत्परता से तुरंत पकड़ा गया संसू, अररिया। पलासी थाना पुलिस ने मोबाइल छीन कर भाग रहे दो युवक को सोमवार को गिरफ्तार किया गया। जिसे पेशी के लिए अररिया व्यवहार न्यायालय लाया गया। इसी दौरान एक युवक हथकड़ी सरका कर न्यायालय परिसर से फरार हो गया। जिसे अररिया नगर थाना पुलिस और पलासी पुलिस ने मिलकर बड़ी मशक्कत के बाद फिर से युवक गिरफ्तार किया। जिसके बाद गिरफ्तार युवक के कमर में रस्सी लगाकर पुन: व्यवहार न्यायालय में पेश किया गया। जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है।भागने के बाद पकड़े युवक की पहचान सैफ रजा रूप में हुई है।

chat bot
आपका साथी