पांच हजार लोगों को दी गई कोराना की वैक्सीन

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) गुरुवार को टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को नरपतगंज

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 07:46 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 07:46 PM (IST)
पांच हजार लोगों को दी गई कोराना की वैक्सीन
पांच हजार लोगों को दी गई कोराना की वैक्सीन

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): गुरुवार को टीकाकरण अभियान के तहत मंगलवार को नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न 60 टीकाकरण केंद्र पर पांच हजार लोगों को कोरोना का टीका दिया गया। जबकि टीकाकरण के सफलता को लेकर नरपतगंज प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रूपेश कुमार एवं फुलकाहा एपीएचसी प्रभारी डा. रजीउद्दीन के मौजूदगी में स्वास्थ्य विभाग की टीम पूरी तरह सक्रिय थे। ज्ञातव्य हो की स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर मंगलवार को कोरोना टीकाकरण अभियान का आयोजन किया गया था जहां पूरे नरपतगंज प्रखंड में अधिक से अधिक लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य रखा गया है। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में बीस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था। लक्ष्य पूरा करने को लेकर लगातार स्वास्थ्य विभाग की टीम सक्रिय थे। लगातार नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र के विभिन्न गांव में लोगों को जागरूक कर अधिक से अधिक लोगों को टीका लेने की अपील किया जा रहा था। जिसको सफलता को लेकर प्रखंड क्षेत्र के सभी पंचायतों में अलग-अलग 60 टीकाकरण केंद्र बनाया गया था। जिस केंद्र पर स्वास्थ्य विभाग की टीम के अलावा पंचायत के संबंधित कर्मी सक्रिय रहे। जानकारी देते हुए फुलकाहा अतिरिक्त उप स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डा. रजीउद्दीन ने बताया कि टीकाकरण अभियान को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा था। नरपतगंज प्रखंड क्षेत्र में बीस हजार लोगों को टीका लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया था जिसमें अलग-अलग 60 केंद्र पर पांच हजार लोगों को टीका लगाया गया।

chat bot
आपका साथी