जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 15 सौ के करीब, मिले 104 नए संक्रमित

अररिया। जिले में कोरोना का रफ्तार लगातार कायम है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपना असर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 04 May 2021 07:50 PM (IST) Updated:Tue, 04 May 2021 07:50 PM (IST)
जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 15 सौ के करीब, मिले 104 नए संक्रमित
जिले में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 15 सौ के करीब, मिले 104 नए संक्रमित

अररिया। जिले में कोरोना का रफ्तार लगातार कायम है। कोरोना की दूसरी लहर तेजी से अपना असर दिखाने लगी है। बीते 24 घंटे के दौरान जिले में संक्रमण के 104 नये मामले सामने आये हैं। जिससे सक्रिय मरीजों की संख्या बढ़ कर 1468 पर जा पहुंची है। बीते एक सप्ताह के दौरान संक्रमण के कुल 950 नए मामले सामने आये हैं। इस बीच कोरोना संक्रमण की वजह से 28 मरीजों की मौत भी हुई है। कोरोना संक्रमण पर प्रभावी नियंत्रण को लेकर जिला प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयासरत है। संक्रमण से बचाव संबंधी उपयों को लेकर लगातार लोगों को जागरूक किया जा रहा है। टीकाकरण की प्रक्रिया में तेजी लाने की कोशिशें भी निरंतर जारी हैं। बढ़ता जा रहा संक्रमण का दर जिले में संक्रमण संबंधी मामलों में बीते एक सप्ताह से अप्रत्याशित तेजी आयी है। इस दौरान हर दिन औसतन संक्रमण के 200 नये मामले सामने आ रहे हैं। जिले में बीते रविवार को संक्रमण के 201 मामले सामने आये थे। इसके बाद सोमवार को 212 नये मामले सामने आये हैं। जो जिले में संक्रमण के तेजी से प्रसार को दर्शाता है।

संक्रमण के प्रसार को रोकने के लिए 207 कंटेनमेंट जोन है सक्रिय कोरोना संबंधी जानकारी देते हुए डीपीएम रेहान अशरफ ने बताया कि फिलहाल जिले में 207 कंटेनमेंट जोन सक्रिय हैं। कोरोना के 1468 सक्रिय मरीजों में कुल 1434 होम आइसोलेशन में इलाजरत हैं। अन्य मरीजों को इलाज के लिये आइसोलेशन सेंटर में भर्ती कराया गया है। संक्रमित मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से फारबिसगंज के एएनएम प्रशिक्षण कॉलेज को कोविड केयर सेंटर के रूप में विकसित किया गया है। फारबिसगंज के डाइट सेंटर में डेडिकेटेड कोविड केयर सेंटर का संचालन किया जा रहा है। इसके अलावा भरगामा व पलासी प्रखंड में 30-30 बेड क्षमता वाले आइसोलेशन सेंटर तैयार किये गए है। नियमों का करें पालन जिले में कोरोना के बढ़ते मामलों पर चिता जाहिर करते हुए सिविल सर्जन डॉ एमपी गुप्ता ने आम लोगों से विशेष सतर्कता बरतने की अपील की है। सिविल सर्जन के मुताबिक कोरोना की दूसरी लहर जिले में तेजी से अपना पांव पसार रही है। कोरोना के सबसे अधिक मामले फारबिसगंज व अररिया नगर क्षेत्र से संबंद्ध हैं। अररिया नगर क्षेत्र में कुल 458 संक्रमित मरीज हैं वहीं फारबिसगंज नगर क्षेत्र में संक्रमितों की संख्या 482 है। सीएस ने जिलेवासियों हर हाल में भीड़-भाड़ वाले स्थानों से दूरी बनाते हुए नियमित रूप से मास्क का उपयोग निर्धारित समयांतराल पर हाथों की सफाई का ध्यान रखने की अपील की है।

chat bot
आपका साथी