कोरोना के भय से मानवता शर्मशार, सड़क पर घंटों बेसुध रहे दो व्यक्ति

अररिया। फारबिसगंज शहर में बुधवार की दोपहर अलग9अलग स्थानों पर दो व्यक्ति बेहोशी की हालत

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:18 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:18 PM (IST)
कोरोना के भय से मानवता शर्मशार, सड़क पर घंटों बेसुध रहे दो व्यक्ति
कोरोना के भय से मानवता शर्मशार, सड़क पर घंटों बेसुध रहे दो व्यक्ति

अररिया। फारबिसगंज शहर में बुधवार की दोपहर अलग9अलग स्थानों पर दो व्यक्ति बेहोशी की हालत में सड़क पर घंटों पड़े रहे जिसे उठाने वाला कोई नही था सभी दूर दूर से निकल रहे थे।

लोगों के जेहन में कोरोना इस तरह घर कर गया है जिसकी वानगी देखने को मिला एक तरफ सड़क पर बेसुध पड़ा दोनों शख्स मानवता को शर्मसार करने वाली सामाजिक स्थिति की गवाह बन रहे थे तो वही दूसरी और सभी राहगीर कोरोना के भय से दूर से ही निकल रहे थे।

मानवता को शर्मशार करने वाली यह दोनों घटना शहर के छुआपट्टी स्थित डीडी रोड़ एवं अस्पताल रोड़ स्थित रेलवे गुमटी के समीप देखने को मिली।

इन दोनों स्थानों पर दो व्यक्ति सड़क पर गिरे पड़े रहे।

जिन्हें ना तो प्रशासन व स्वास्थ्य विभाग के लोग और ना ही आसपास के लोग देखने तक नहीं आये।

कोई इसे शराबी बता रहा है तो कोई कोरोना संक्रमण से पीड़ित।

हालांकि कुछ राहगीरों ने मामले की जानकारी डीएसपी मनोज कुमार को दी। बावजूद घंटो बाद भी इन दोनों की सुधि लेने कोई नहीं आया।

कोरोना के भय के कारण लोग देखने की बात तो दूर अपने आवागमन तक का रास्ता ही बदल लिया।

इस संबंध में डीएसपी मनोज कुमार ने बताया की मामले की जानकारी स्वास्थ्य विभाग व स्थानीय थाना पुलिस को दे दी गई है।

जल्द ही दोनों स्थानों पर पुलिस व स्वास्थ्य विभाग के कर्मी पहूंचकर मामले की जांच करेगें। समाचार प्रेषण तक दोनों ही स्थानों पर व्यक्ति बेसुध गिरे पड़े हुए है।

chat bot
आपका साथी