सीमा क्षेत्र में खाद को लेकर किसानों में मचा हाहाकार

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) नरपतगंज क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी जोर

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 Nov 2021 11:36 PM (IST) Updated:Tue, 30 Nov 2021 11:36 PM (IST)
सीमा क्षेत्र में खाद को लेकर किसानों में मचा हाहाकार
सीमा क्षेत्र में खाद को लेकर किसानों में मचा हाहाकार

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): नरपतगंज क्षेत्र में भारत नेपाल सीमा पर खाद की कालाबाजारी जोरों पर है। किसानों को डीएपी खाद कालाबाजार में अठारह सौ रुपया प्रति बोरी मिल रहा है। जबकि इसकी वास्तविक दर बारह सौ रुपया है। वहीं यूरिया खाद भी 266 रुपया के बजाय 350 रुपया में मिल रहा है। मक्का एवं गेहूं की बुआई के ऐसे समय में पदाधिकारी की कार्रवाई कमोबेश शून्य है। या यूं कहें कि रासायनिक खाद के दुकानदारों को परोक्ष संरक्षण मिल रहा है। नरपतगंज प्रखंड के बसमतिया बाजार में बीते मंगलवार को किसानों के द्वारा इसी मुद्दे को उठाते हुए नरपतगंज कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर का घेराव किया था। सवाल है कि मामला चुकी ऐसे क्षेत्र से जुड़ा है जहां 70 प्रतिशत लोग आश्रित है और भारतीय अर्थव्यवस्था इसी पर टिकी हुई है। ऐसे में दोषी पदाधिकारी दंडित होने चाहिए क्योंकि व्यवस्था में सुधार के बजाय जटिलता आ रही है। किसानों का दोहन व्यवसायी वर्ग कर रहे हैं। ऐसे में खेती-बाड़ी से मोह भंग होना स्वभाविक है। हद यह है कि नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय समेत चकरदाहा, मिरदौल, कन्हैली, तामगंज, देवीगंज, फुलकाहा, सोनापुर, पथरदेवा, घूरना डूमरबन्ना, बसमतिया बाजार में खाद व्यवसायी द्वारा खाद का मनमाना दर वसूले जाने की शिकायत पर भी विभाग चुप्पी साध रखी है। नरपतगंज प्रखंड मुख्यालय के अस्पताल चौक के एक खाद व्यवसायी द्वारा किसान को यह कहा जा रहा है कि आज लीजिएगा तो पंद्रह सौ रुपया देना होगा और दो-तीन दिन बाद लीजिएगा तो जितना रेट है उतना में मिलेगा। नरपतगंज के खाद बीज व्यवसायी का यह वीडियो सोशल नेटवर्क पर खूब वायरल हो रहा है। खाद दुकानदार अमित भगत किसानों का लगातार दोहन कर रहे हैं। इस दुकानदारों की शिकायत एवं वीडियो नरपतगंज प्रखंड कृषि पदाधिकारी को उपलब्ध कराई कितु कार्रवाई शून्य है। किसानों ने खाद की कालाबाजारी पर रोक लगाने तथा दोषी दुकानदारों को दंडित किये जाने की मांग अररिया जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच से की है। हालांकि नरपतगंज कृषि पदाधिकारी विजय कुमार ठाकुर ने गोल मटोल जवाब में कहा कि खाद की कमी तो उपर से ही है कितु वास्तविक मूल्य पर बेचने के बजाय जो कालाबाजारी कर रहे हैं और जिस दुकानदार का वीडियो वायरल हो रहा है जांच किया जा रहा है और उस पर कार्रवाई होगी।

chat bot
आपका साथी