हाईवे पर भंगिया डायवर्जन मरम्मत नहीं होने से यातायात में कठिनाई

संसू जोकीहाट (अररिया) अररिया-जोकीहाट बहादुरगंज हाईवे 327 ई पर बैरगाछी ओपी से प

By JagranEdited By: Publish:Tue, 16 Nov 2021 07:37 PM (IST) Updated:Tue, 16 Nov 2021 07:42 PM (IST)
हाईवे पर भंगिया डायवर्जन मरम्मत नहीं होने से यातायात में कठिनाई
हाईवे पर भंगिया डायवर्जन मरम्मत नहीं होने से यातायात में कठिनाई

संसू, जोकीहाट (अररिया): अररिया-जोकीहाट बहादुरगंज हाईवे 327 ई पर बैरगाछी ओपी से पूरब भंगिया डायवर्जन अक्टूबर महीने में आई बाढ़ ने बुरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया था। लेकिन 15 नवंबर खत्म होने के बावजूद अब तक इस डायवर्सन पर काम शुरू नहीं हो सका है जिससे भारी वाहनों के आवागमन में काफी कठिनाई हो रही है। इस कारण लोगों का व्यवसाय चौपट हो रहा है। खासकर जोकी बाजार, पलासी, चरघरिया चौक, जगरिया खुट्टी चौक, बाराइस्तबरार, हरदार, केसर्रा, सिसौना, तारण, बगडहरा, सिमरिया दभड़ा, पथराबाड़ी, हड़वा चौक, भेभड़ा चौक, ठेंगापुर, डेंगा चौक आदि स्थानों तक भारी वाहनों का आवागमन नहीं हो रहा है जिससे बाजारों में सामान के दाम काफी बढ़ गए हैं।

गौरतलब है कि यह मार्ग काफी व्यस्त है। भंगिया में बने बेली ब्रिज होकर बाइक, आटो, कार आदि वाहनों का संचालन होता है, लेकिन जाम की समस्या लगी रहती है। जाम के कारण यात्री समय पर अपने गंतव्य तक नहीं पहुंच पाते हैं। बिल्डिग मैटेरियल, ईंट, बालू आदि भी अररिया शहर नहीं पहुंच पा रहा है। ट्रक संचालक रंजीत यादव, नईम, प्रदीप झा, ईंट भट्टा मालिक मु. सउद, सकुर, दिवाकर ठाकुर आदि ने बताया कि डायवर्जन क्षतिग्रस्त रहने से ईंट अररिया व फारबिसगंज भेजने में कठिनाई होती है। वहीं सिल्लीगुड़ी के घोसपोखर का बालू भी उंचे दामों में मिल रहा है। अररिया शहर में भी सिलीगुड़ी बालू नहीं पहुंच रहा है। जोकीहाट वासियों ने जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार से भंगिया डायवर्जन की मरम्मत की मांग की है ताकि आवागमन में सुविधा हो सके।

chat bot
आपका साथी