घोटालेबाज सात एचएम पर केस दर्ज करने का आदेश, होगी राशि रिकवरी

अररिया। अब जिले के घोटालेबाज प्रधानाध्यापकों की खैर नहीं है। वर्षाें से सरकारी राशि पर

By JagranEdited By: Publish:Wed, 21 Apr 2021 12:02 AM (IST) Updated:Wed, 21 Apr 2021 12:02 AM (IST)
घोटालेबाज सात एचएम पर केस दर्ज करने का आदेश, होगी राशि रिकवरी
घोटालेबाज सात एचएम पर केस दर्ज करने का आदेश, होगी राशि रिकवरी

अररिया। अब जिले के घोटालेबाज प्रधानाध्यापकों की खैर नहीं है। वर्षाें से सरकारी राशि पर कुंडली मार बैठे आधा दर्जन से अधिक स्कूलों के एचएम पर कार्रवाई की प्रक्रिया शुरू हो गई है। डीपीओ एसएसएस प्रवीण कुमार ने राशि निकासी के बाद भी स्कूल भवन नहीं बनाने वालों सात एचएम व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने का आदेश दिया है। यह आदेश डीपीओ ने संबंधित प्रखंड के बीईओ को दिया है। डीपीओ ने कहा कि आरोपित एचएम व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराकर कार्यालय को सूचित करें। कई बार दी गई थी चेतावनी बताया कि विभाग द्वारा आरोपित एचएम को पहले भी कई बार भवन निर्माण कार्य पूरा कराने या राशि विभाग को लौटाने की चेतावनी दी गई थी। आरोपित प्रधानाध्यापकों का वेतन पर भी रोक भी लगाई गई, बावजूद वे अपनी मनमानी से बाज नहीं आए। मामला लोक आयुक्त में चल रहा है। विभाग द्वारा 15 अ्प्रैल तक हर हाल में भवन निर्माण कार्य पूरा कराने या आरोपित के विरुद्ध आदेश का पालन नहीं करने वालों पर प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश जिला शिक्षा कार्यालय को दिया गया था। इन विद्यालय के एचएम पर कार्रवाई जानकारी के अनुसार फारबिसगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय रवि ऋषिदेव मंडल टोला को आठ वर्ष पूर्व चार एसीआर का स्कूल भवन निर्माण कराने को लेकर विद्यालय शिक्षा समिति के खाते में राशि भेजी गई थी। अधिकांश राशि की निकासी के बाद भी भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया गया। वहीं पलासी प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय मटिया टोल को तीन कमरे और अररिया प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय गलवा टोल बटुरबाड़ी को चार एसीआर का भवन निर्माण के लिए राशि दी गई थी। इसी प्रकार कुर्साकांटा प्रखंड के प्राथमिकी विद्यालय चंडी स्थान पलासमनी को तीन एसीआर, रानीगंज प्रखंड के प्राथमिक विद्यालय बसगढ़ा, मध्य विद्यालय लालपुर मझुआ, प्राथमिक विद्यालय बिनोद कामत टोला को तीन- तीन एसीआर का भवन निर्माण कराया जाना था। परंतु किसी ने अबतक भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं किया है। कुछ ने काम शुरू कर छोड़ दिया तो कुछ आधा अधुरा कर राशि डकार लिए और राशि की बंदरबांट कर ली गई। कोट

बार बार चेतावनी देने के बाद भी सात एचएम द्वारा भवन निर्माण कार्य पूरा नहीं कया। विभागीय आदेश पर संबंधित एचएम व विद्यालय शिक्षा समिति के सचिव के विरुद्ध संबंधित बीईओ को थाना में प्राथमिकी दर्ज कराने का निर्देश दिया गया है। सरकारी राशि हड़पने वाले प्रधानाध्यापकों विरुद्ध विधि सम्मत कार्रवाई करते हुए राशि रिकवरी कराई जाएगी। -प्रवीण कुमार, डीपीओ एसएसएस अररिया

chat bot
आपका साथी