कृषि बाजार समिति का होगा सुंदरीकरण

अररिया। फारबिसगंज शहर का कृषि बाजार समिति प्रांगण जल्द ही जलजमाव कीचड़ व गंदगी से मुक्त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:54 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:54 PM (IST)
कृषि बाजार समिति का होगा सुंदरीकरण
कृषि बाजार समिति का होगा सुंदरीकरण

अररिया। फारबिसगंज शहर का कृषि बाजार समिति प्रांगण जल्द ही जलजमाव, कीचड़ व गंदगी से मुक्त होने वाला है। कृषि मंत्री प्रेम कुमार ने 11 करोड़ 42 लाख रुपये की योजना का उद्घाटन किया। कृषि मंत्री ने वीडियो कांफ्रेंसिग के माध्यम से फीता काटकर कार्य का शुभारंभ किया। जिसके बाद व्यवसायियों व किसानों में खुशी का माहौल है। वही इस संदर्भ में विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा कि कृषि बाजार समिति का सौंदर्यीकरण होगा। जिसमें शौचालय, सड़क, नाला, लाइट, प्रशासनिक भवन का मरम्मत शुद्ध पेयजल की व्यवस्था सहित अन्य बहुत सारे कार्य होंगे। उन्होंने कहा कि किसानों और व्यवसायियों को बहुत फायदा होगा।

गौरतलब है कि कृषि बाजार प्रांगण फल एवं सब्जियों की थोक मंडी है जिसके कारण यह बड़े पैमाने पर प्रतिदिन फल व सब्जियों की खरीद बिक्री होती है। खरीद बिक्री के लिए नेपाल, सुपौल, सहरसा, छातापुर, वीरपुर, ललित ग्राम एवं अन्य कई राज्यों के किसान व व्यापारी का लेनदेन होता है जो अब काफी सुविधाजनक हो जाएगा। इस मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों में राहुल कनौजिया, प्रिस भगत, आनंद गुप्ता, दीपक केसरी, शक्ति भगत इंजीनियर सुनील कुमार, प्रेम केसरी आदि ने कहा कि बाजार समिति का जीर्णोद्धार होने से लोगों को व्यवसाय करने में काफी सहूलियत प्रदान होगी।

chat bot
आपका साथी