कृषि मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से गोशाला के जीर्णाद्धार का किया शिलान्यास

अररिया। बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को पटना से वर्चुअल के मा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 24 Sep 2020 11:52 PM (IST) Updated:Thu, 24 Sep 2020 11:52 PM (IST)
कृषि मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से गोशाला के जीर्णाद्धार का किया शिलान्यास
कृषि मंत्री ने वर्चुअल माध्यम से गोशाला के जीर्णाद्धार का किया शिलान्यास

अररिया। बिहार सरकार के कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने गुरुवार को पटना से वर्चुअल के माध्यम से 20 लाख रुपये की लागत से स्थानीय श्रीहरिहर नाथ गोशाला परिसर का जीणोद्धार कार्य का शिलान्यास किया। इस मौके पर कृषि मंत्री डॉ. प्रेम कुमार ने कहा की केंद्र व बिहार सरकार बिहार में लगातार विकास के लिए कृतसंकल्पित है। कहा की फारबिसगंज की गोशाला काफी पुरानी है।इसका जीणोद्धार का जिम्मा बिहार सरकार ने लेते हुए प्रथम चरण में 20 लाख की लागत से जीणोद्धार कार्य का शुभारंभ किया है। वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए स्थानीय विधायक विद्यासागर केशरी ने कहा की गोशाला के जीणोद्धार बहुत आवश्यक था। उन्होंने कहा उनके प्रयास से कृषि मंत्रालय ने आज यह सपना पूरा कर दिया। कार्यक्रम में एसडीओ सुरेन्द्र कुमार,पशुपालन पदाधिकारी मुकेश मेहता,गोशाला सचिव सुभाष अग्रवाल,उपाध्यक्ष मूलचन्द गोलछा,सहसचिव त्रिलोकचंद्र अग्रवाल,श्याम महेश्वरी,बुलबुल यादव,मनोज झा समेत अन्य मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी