आवश्यक: पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मदनपुर में रखी गई आधारशिला

अररिया। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाला पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अररिया प्रखं

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:51 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:51 PM (IST)
आवश्यक: पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मदनपुर में रखी गई आधारशिला
आवश्यक: पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए मदनपुर में रखी गई आधारशिला

अररिया। लगभग एक करोड़ की लागत से बनने वाला पंचायत सरकार भवन निर्माण के लिए अररिया प्रखंड के मदनपुर पश्चिमी पंचायत में शुक्रवार आधारशिला रखी गई। पंचायत के चर्चित मेला परिसर तथा अतिरिक्त उपस्वास्थ्य केंद्र मदनपुर के सामने बनेगी। इस दौरान विधि-विधान पूर्वक पूजा अर्चना के बाद बीडीओ आशुतोष कुमार, मुखिया हीरा झा आदि के द्वारा संयुक्त रूप से पंचायत सरकार भवन का विधिवत शिलान्यास किया। मौके पर संबोधित करते बीडीओ आशुतोष कुमार ने बताया कि आम लोगों को छोटे कार्यों के लिए 15 से 20 किलोमीटर की चक्कर लगाकर व नाजायज खर्च व कीमती समय बर्बाद कर प्रखंड मुख्यालय पहुंचने के लिए मजबूर होना पड़ता है। सरकार के पहल पर अब मदनपुर के लोगों को जाति, निवास आरटीपीएस, जमीन संबंधित कार्य आदि सरलता पूर्वक हो जाएगा। वहीं मुखिया हीरा झा ने बताया कि पंचायत सरकार भवन का शिलान्यास होने से इस क्षेत्र के लोगों को बड़ी सहूलियत होगी। शिलान्यास होने से मदनपुर के आम जनता में हर्ष का माहौल व्याप्त है। मौके पर पूर्व सैनिक तारानंद ठाकुर, संजय भगत, अवधेश झा, पंसस बिनोद कुमार, पीआरएस प्रदीप झा, मंजीत झा, कन्हैया साह, आवास सहायक कमरुल होदा, सेवक मनोरंजन मिश्र, मो. खालिद, उमेर, संतोष झा, वार्ड सदस्य परवेज, नौशाद आदि उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी