किसानों को दिए गए केले पौधे

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड की रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत स्थित शुभंकरपुर कृषि कार्यालय परि

By JagranEdited By: Publish:Sat, 19 Sep 2020 11:48 PM (IST) Updated:Sat, 19 Sep 2020 11:48 PM (IST)
किसानों को दिए गए केले पौधे
किसानों को दिए गए केले पौधे

अररिया। फारबिसगंज प्रखंड की रहिकपुर ठीलामोहन पंचायत स्थित शुभंकरपुर कृषि कार्यालय परिसर में शनिवार को प्रखंड उद्यान पदाधिकारी (वीएचओ) प्रणव आनंद की मौजूदगी में किसान सलाहकार नीरज कुमार मंडल द्वारा वोकड़ा पंचायत के दर्जनों किसानों के बीच पचास फीसद सब्सिडी दर पर उन्नत किस्म की जी-9 केले का टीसू पौधे का वितरण किया गया। इस अवसर पर प्रणव आनंद ने उपस्थित किसानों को जागरूक करते हुए कहा कि जिला सहायक उद्यान पदाधिकारी के निर्देश के आलोक में किसानों का आर्थिक विकास के लिए काम किया जा रहा है । उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री नीतिश कुमार का महत्वाकांक्षी जल जीवन हरियाली अभियान को जमीनी रुप में सफल बनाने के लिए पौधे लगाने एवं उसकी सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। वहीं किसान सलाहकार ने किसानों को बताया कि सरकार द्वारा किसानों के लिए नि:शुल्क प्रशिक्षण की व्यवस्था की गई है। जिसमें मशरुम की पैदावार, मधुमक्खी पालन आदि शामिल है। प्रशिक्षण के बाद विभाग द्वारा प्रशिक्षित किसानों को अनुभव प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा। मौके पर किसान मो. दाऊद आलम, मो. रब्बान, अबू तालिब, आर टी मोहन के राम प्रसाद ऋषिदेव, रमेश पासवान, लक्ष्मीकांत, मुकेश कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी