विकास से वंचित क्षेत्रों में जिला परिषद करती है काम: शगुफ्ता अजीम

अररिया। श्रीकृष्ण जमष्टमी के मौके पर बुधवार को पंचम राज्य वित्त आयोग से बनने वाली दो सड़कों

By JagranEdited By: Publish:Wed, 12 Aug 2020 11:16 PM (IST) Updated:Wed, 12 Aug 2020 11:16 PM (IST)
विकास से वंचित क्षेत्रों में जिला परिषद करती है काम: शगुफ्ता अजीम
विकास से वंचित क्षेत्रों में जिला परिषद करती है काम: शगुफ्ता अजीम

अररिया। श्रीकृष्ण जमष्टमी के मौके पर बुधवार को पंचम राज्य वित्त आयोग से बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास जिला परिषद अध्यक्ष, पूर्व जिप अध्यक्ष, जिप सदस्य व ग्रामीणों ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। ये दोंनो सड़क सहासमल पंचायत के वार्ड संख्या 12 व 14 अंतर्गत डिम्हिया गांव में बनने वाली दो सड़कों का शिलान्यास किया गया। कीचड़मय इस सड़क के शिलान्यास होते ही ग्रामीणों के बीच उत्साह का माहौल बन गया। मौके पर कोरोना से बचने के लिए जिप सदस्य आकाश राज ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण कर कोरोना से बचाव संबंधी जानकारी देते सबों को शरीरिक दूरियों का पालन करने की सलाह दिए गए। लोगों को संबोधित करते हुए पूर्व जिप अध्यक्ष सह जिला परिषद क्षेत्र संख्या18 वर्तमान जिप सदस्य शगुफ्ता अजीम ने कहा कि सिमित संसाधनों के बीच जिला परिषद वैसे जगहों पर काम करती है जहां के क्षेत्र विकास से वंचित हो। इस बीच ग्रामीण महिलाओं ने शगुफ्ता अजीम से मिलकर गांव के अन्य कीचड़मय सड़कों को पीसीसी सड़क निर्माण कराने के लिए आग्रह की। वहीं जिप अध्यक्ष आफताब अजीम उर्फ पप्पू अजीम व जिप सदस्य आकाश राज ने कहा कि ग्रामीणों के समस्या को देखते हुए अन्य सड़कों के निर्माण पर काम किया जाएगा। मौके पर पूर्व मुखिया बिनोद पासवान, युवामोर्चा पटेगना के मंडल अध्यक्ष गंगानाथ ठाकुर, गांधी पासवान, अमित मंडल, मनोज पासवान, चंदन पासवान, सुबोध सिंह, अर्जून सिंह सहित बड़ी संख्या में लोग उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी