छोटी असावधानियां बनती हैं बड़ी घटना की वजह

अररिया। कभी-कभी छोटी असावधानियां बड़ी घटना की वजह बन जाती है और मौत जैसी घटना हो जा

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST) Updated:Sun, 18 Nov 2018 01:15 AM (IST)
छोटी असावधानियां बनती हैं बड़ी घटना की वजह
छोटी असावधानियां बनती हैं बड़ी घटना की वजह

अररिया। कभी-कभी छोटी असावधानियां बड़ी घटना की वजह बन जाती है और मौत जैसी घटना हो जाती है। आज कीमती और सुविधाओं से लैस गाड़ियां बाजार में हैं। ये जितनी लग्जरी हैं, उतनी ही खतरनाक भी। पूरी गाड़ी कंप्यूटराइज होती है। जिसके चलते सभी फंक्शन सभी के समझ में नहीं आते। अगर गलती से कोई बटन दब गई तो वह जानलेवा बन जाती है। इसलिए ऐसे में जानकारी और सावधानी दोनों जरूरी है। जानकार कहते हैं कि अभी जितनी भी कार बन रही है उसमें एसी और हीटर लगा रहता है। अनुभवी ड्राइवर खुर्शीद आलम ने इस बावत कहा कि गाड़ी में एसी और हीटर लोगो की सुविधा के लिए वाहन में लगाया जाता है। गर्मी के मौसम में एसी चलाकर लोग गर्मी से बचना चाहते हैं। वहीं ठंड से बचने के लिए हीटर का प्रयोग किया जाता है। ऐसे में वाहन चालक को बहुत ज्यादा सावधान होने की जरूरत है। कितने स्पीड में हीटर और कूलर चलाना है इसकी जानकारी निश्चित रूप से होनी चाहिए । मीर मंसूर आलम और मु मुर्तुजा जो वाहन मालिक है और कभी-कभी वाहन खुद भी चलाते हैं ने कहा कि गाड़ी में कभी भी बच्चों और महिलाओं को अकेले बैठाकर गेट बंद कर एसी और हीटर चलाकर न छोड़े वरन दम घुटकर उनकी मौत हो सकती है । अभी हाल ही में सिवान में ऐसी घटना हुई थी जिसमे बंद गाड़ी में दम घुटकर एक बच्चे की मौत हो गई गई थी। गाड़ी में बच्चे को सोते हुए छोड़कर मार्के¨टग करने चले गए थे जब आये तो गाड़ी के अंदर दम घुटकर बच्चे की मौत हो गई थी। ऐसे में बहुत ज्यादा सावधानी बरतने की जरूरत है। शाहिमा खातून, पूर्व वार्ड पार्षद कमाले हक और दुलारचंद ऋषिदेव ने बताया कि दैनिक जागरण का यह प्रयास सराहनीय है जो लोगों को इस गंभीर समस्या को लेकर जागरूक कर रहा है। कार चालक और कार में बैठे लोगों को भी अपनी जरूरत के मुताबिक ही एसी और हीटर का इस्तेमाल करना चाहिए । इसके अनावश्यक इस्तेमाल से बचना चाहिए। साथ ही बगैर पूरी जानकारी के बटन के साथ छेड़छाड़ न करें । वरन, वही परेशानी का कारण बन जाता है। इनलोगों ने कहा ऑटोमेटिक सिस्टम जितना आसान है उतना ही खतरनाक भी । इसलिए जानकर बने और सुरक्षित रहें।

chat bot
आपका साथी