फरकिया में 10वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में मिला शव

संसू रानीगंज (अररिया) रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र की फरकिया पंचायत के वाड

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:57 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:57 PM (IST)
फरकिया में 10वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में मिला शव
फरकिया में 10वीं के छात्र की संदिग्ध हालत में मिला शव

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड अंतर्गत बौंसी थाना क्षेत्र की फरकिया पंचायत के वार्ड संख्या एक के कालाबांध टोला में मंगलवार को पिछले नौ दिनों से घर से गायब 17 वर्षीय दसवीं कक्षा के एक छात्र का संदिग्ध हालात में शव मिला। मृतक छात्र फरकिया पंचायत वार्ड संख्या एक कालाबांध टोला निवासी चंदन मंडल का 17 वर्षीय पुत्र सिटू मंडल था। घटना को लेकर मृतक छात्र के पिता चंदन मंडल ने बताया की वे पंजाब में मजदूरी कर जीवन यापन करते है। 28 नवंबर को पंजाब से घर आये ही थे। उस वक्त मेरा बेटा सिटू घर से कुछ देर पहले ही निकला था। लेकिन शाम तक घर वापस नहीं आया। फिर रात भर स्वजनों व ग्रामीणों ने सिटू की खोजबीन किया लेकिन उसका कोई पता नहीं चला। इसके बाद बीते नौ दिनों से लगातार सिटू की खोजबीन की जा रही थी। इस बीच मंगलवार की सुबह सिटू का शव घर से कुछ ही दूरी पर जलावन के घर में फंदे से लटका मिला। मृतक के पिता ने कहा कि मेरे बेटे को किसी ने मारकर जलावन के घर में फंदे से लटका दिया है। वहीं सूचना मिलने पर बौसीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। बौसीं थानाध्यक्ष ओमप्रकाश तिवारी ने बताया कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद ही घटना के बारे में पता चल सकेगा। मृतक के कुछ स्वजन सिटू का गांव की ही एक लड़की से प्रेम प्रसंग की बात कह रहे थे। वहीं घटना के बाद मृतक की मां सेवकी देवी का रो रोकर बुरा हाल था तथा गांव में मातमी सन्नटा पसरा हुआ था।

chat bot
आपका साथी