भरगामा में हत्या मामले में तीन पर प्राथमिकी

संसू भरगामा (अररिया) भरगामा प्रखंड क्षेत्र मानुलहपट्टी पंचायत स्थित रहडिया गांव निवासी राम क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 May 2021 12:14 AM (IST) Updated:Mon, 10 May 2021 12:14 AM (IST)
भरगामा में हत्या मामले में तीन पर प्राथमिकी
भरगामा में हत्या मामले में तीन पर प्राथमिकी

संसू भरगामा (अररिया): भरगामा प्रखंड क्षेत्र मानुलहपट्टी पंचायत स्थित रहडिया गांव निवासी राम कुमार यादव की हत्या के मामले में मृतक की पत्नी रंजीता देवी के फर्द बयान के आधार पर गांव के दो लोगों पर नामजद प्राथमिकी दर्ज कराई गई है रामकुमार की हत्या मामले में स्वजनों ने भू विवाद को हत्या की घटना का कारण बताते हुए भरगामा थाना पुलिस के समक्ष लिखित फर्द बयान दिया है। फर्द बयान के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपित वीरेंद्र यादव एवं पप्पू यादव की गिरफ्तारी के लिए जगह जगह छापामारी आरंभ कर दिया है। घटना के संदर्भ में भरगामा थाना कांड संख्या 61/21 तहत मामला दर्ज किया गया है।जानकारी अनुसार रहड़िया वार्ड 13 निवासी राम कुमार यादव शुक्रवार की रात खाना खाने के बाद अपने घर के बरामदे पर सो गया था। देर रात जब मृतक के चचेरे भाई ने बारात से घर लौटा तो रामकुमार को जगाने के लिए आवाज लगाई आवाज लगाने के बाद जब राम कुमार नहीं जगह तब उसके चचेरे भाई ने रामकुमार के बिछावन के पास दया गया गया तू रामकुमार बिछावन पर नहीं था रामकुमार का चप्पल बिछावन के पास ही मौजूद था मौजूद था। आशंका पर मृतक की खोजबीन परिजनों ने आरंभ किया खोजबीन के क्रम में घर से 400 फीट की दूरी पर मृतक राम कुमार का सब लोगों ने बेलसरा बेल सारा वितरण बितानी नाहर पर देखा तो सब देखने के बाद स्वजनों ने हत्या की आशंका व्यक्त की। मृतक के शरीर फॉर्म जख्म के कई निशान पाए गए । जिसके बाद परिजनों व स्थानीय लोगों ने राम कुमार यादव के हत्या की आशंका व्यक्त किया । मृतक के स्वजनों ने घटना को लेकर बताया कि दो दिन पूर्व और उनसे की भू विवाद मामले में झड़प वह कहासुनी हुई थी जिसमें देख लेने की धमकी दी गई थी। धमकी के बाद रामकुमार वह उसके स्वजन मामले को गंभीरता से नहीं लेकर अनसुनी कर दिए थे।पुलिस को दिए फर्द बयान में मृतक की पत्नी ने अपने पति रामकुमार यादव यादव की हत्या के के मामले में रहड़िया निवासी पिता पुत्र वीरेंद्र यादव व पप्पू यादव को नामजद किया है ।नामजद के बाद से आरोपित फरार बताए जा रहे हैं।

chat bot
आपका साथी