एससी एसटी केस की जांच को पहुंचे एससी एसटी आयोग के निदेशक

संसू.रानीगंज(अररिया) मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत के प्रेम नगर साधु आश्रम में बीते 27 फरवरी

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Apr 2021 12:34 AM (IST) Updated:Sun, 18 Apr 2021 12:34 AM (IST)
एससी एसटी केस की जांच को पहुंचे एससी एसटी आयोग के निदेशक
एससी एसटी केस की जांच को पहुंचे एससी एसटी आयोग के निदेशक

संसू.रानीगंज(अररिया):

मुख्यालय स्थित हसनपुर पंचायत के प्रेम नगर साधु आश्रम में बीते 27 फरवरी की सुबह की घटना को लेकर अररिया एससी एसटी थाना में मारपीट व के तहत एससी एसटी थाना कांड संख्या 12/21 दर्ज किया गया था। अनुसंधान के क्रम में तथा एसडीपीओ के सुपरविजन में केस फर्जी निकला। जिसके बाद आवेदक ने एससी एसटी आयोग पटना के निदेशक के पास अपील की गई। इसी क्रम में शनिवार को पटना एससी एसटी आयोग के निदेशक संजय कुमार सिंह व उनकी टीम रानीगंज पहुंची। इस दौरान एससी एसटी केस से जुड़े मामलों की छानबीन किया गया। बीते 27 फरवरी को रानीगंज थाना क्षेत्र के प्रेम नगर साधु आश्रम के विनोद रजक ने अररिया एससी एसटी थाना में अपने पड़ोस के ही दिलवर तिवारी समेत चार लोगों पर मारपीट व गाली गलौज का आरोप लगाते हुए कांड संख्या 12/21 केस दर्ज किया था। वहीं इस मामले में दिलबर तिवारी के द्वारा मारपीट की घटना का एक वीडियो बनाया गया था जिसमें विनोद रजक अपना सर पर खुद चोट कर घायल हो जाते है। इस मामले में पूर्व में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने जांच किया था। वहीं वीडियो क्लिप को देखकर केस की सच्चाई से एसडीपीओ अवगत हुए थे। इस मामले में शनिवार को पटना एससी एसटी आयोग के संजय कुमार सिंह ने विनोद रजक से पूछताछ किया तथा घटना की पूरी जानकारी लेते हुए अनुसंधानकर्ता से घटना की विस्तृत जानकारी लिया। इस दौरान एसडीएम शैलेश चंद्र दिवाकर, एसडीपीओ पुष्कर कुमार, प्रश्निशु डीएसपी सह रानीगंज थानाध्यक्ष प्रकाश कुमार, सीओ रमन कुमार सिंह, बीडीओ अरविद कुमार, एसआई परितोष कुमार दास आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी