मतदाताओं होशियार, घूम रहे वोटों के ठीकेदार

संसू जोकीहाट (अररिया) प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान होना है। लेकिन अप

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 07:43 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 07:47 PM (IST)
मतदाताओं होशियार, घूम रहे वोटों के ठीकेदार
मतदाताओं होशियार, घूम रहे वोटों के ठीकेदार

संसू, जोकीहाट (अररिया): प्रखंड क्षेत्र में कड़ी सुरक्षा के बीच आज मतदान होना है। लेकिन अपने अपने उम्मीदवारों को जिताने के लिए पंचायतों में ठीकेदार भी सक्रिय रूप से काम करते रहे हैं। मंगलवार की देर रात तक वोटों के ठेकेदार पंचायत के टोला, मोहल्ले में घूम कर अपने खास उम्मीदवार को मुखिया, जिला परिषद, पंचायत समिति का वोट दिलाने के लिए एड़ी चोटी एक करते देखे गए। पंचायत के हर टोले मोहल्ले में मुखिया प्रत्याशियों के कुछ ठेकेदार वोट गोल कराने में लगे रहे। तरह तरह के प्रलोभन, डर दिखाकर वोट बटोरने का माइंडगेम होता रहा है। लेकिन मतदाताओं की चाल के आगे किसी की एक भी नहीं चल रही है। मतदाताओं का कहना है कि यह एपी, एमएलए का वोट नहीं है जो पार्टी के आधार पर दिया जाए। वोट उसे देंगे जो पंचायत में लूट खसोट न करे। पंचायत में अमन चैन बनाए रखने की कोशिश करे। क्योंकि मुखिया, सरपंच हो या पंचायत समिति यह समाज के वातावरण को बनाता और बिगाड़ता है। इसलिए जनहित में अच्छे उम्मीदवारों के प्रति मतदाताओं का रूझान देखने को मिल रहा है। लाख कहने के बावजूद मतदाता जिसे चाहा उसे वोट देकर कामयाब बनाने की ओर बढ़ चले हैं। विशेषज्ञों की मानें तो पंचायत चुनाव में वोटर सुनते हैं सबकी लेकिन करते हैं अपने मन की।

chat bot
आपका साथी