भरगामा में 20 पंचायतों के 283 मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान

अररिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत )सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्ष

By JagranEdited By: Publish:Tue, 28 Sep 2021 07:40 PM (IST) Updated:Tue, 28 Sep 2021 07:43 PM (IST)
भरगामा में 20 पंचायतों के 283 मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान
भरगामा में 20 पंचायतों के 283 मतदान केंद्रों पर आज होगा मतदान

अररिया। जिला निर्वाचन पदाधिकारी (पंचायत )सह जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच एवं पुलिस अधीक्षक श्री हृदय कांत ने मंगलवार को संयुक्त रूप से जवाहर उच्च विद्यालय भरगामा में पेट्रोलिग पार्टी, सेक्टर मजिस्ट्रेट ,जोनल दंडाधिकारी, सुपर जोनल पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी के साथ ब्रीफिग बैठक की। पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर 29 सितंबर को द्वितीय चरण में प्रखंड भरगामा में मतदान निर्धारित है। इस प्रखंड में कुल 20 पंचायतें हैं। जिसके अंतर्गत 271 मूल मतदान केंद्र तथा 12 सहायक मतदान केंद्र हैं यानी कुल 283 मतदान केंद्र बनाया गया है। इसमें तीन चलंत मतदान केंद्र बनाया गया है। कुल मतदान केंद्र भवनों की संख्या 158 है। भरगामा प्रखंड में मतदान को स्वच्छ, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण वातावरण में सफलता पूर्वक संपन्न कराने एवं मतदान बाद ईवीएम एवं मतपेटी को मतगणना केंद्र स्थल बाजार समिति अररिया में सुरक्षित ढंग से जमा करने को लेकर कई आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया। भयमुक्त होगा मतदान डीएम ने कहा कि पंचायत आम निर्वाचन 2021 के अवसर पर सेक्टर प्रबंधन एवं स्वच्छ, निष्पक्ष एवं भयमुक्त मतदान संपन्न कराने के लिए मतदान के दिन सेक्टर वार प्रतिनियुक्त सेक्टर दंडाधिकारी के साथ एक पुलिस अधिकारी एवं पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है । जिला नियंत्रण कक्ष का संचालन किया गया है। जिला नियंत्रण कक्ष के दूरभाष संख्या 06453-222309है। मतदान प्रक्रिया के दौरान किसी भी प्रकार की समस्या उत्पन्न होने पर समय पर जानकारी देने का निर्देश दिया गया।। कहीं भी किसी चीज की आवश्यकता को तुरंत पूरा किया जाएगा ।

मतदान केंद्रों पर रहेगी निगरानी मतदान के क्रम में वाहनों का परिचालन ,निषेधाज्ञा ,शस्त्र पर प्रतिबंध ,मतदान केंद्र के 200 मीटर की परिधि में राजनीतिक दलों द्वारा बूथ की स्थापना पर रोक ,ईवीएम रिप्लेसमेंट आदि विषयों पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्होंने संबंधित पदाधिकारी को जरूरी दिशा निर्देश दिए ।

उन्होंने कहा कि मतदान समाप्ति के पश्चात यह सुनिश्चित करेंगे कि उनके सेक्टर से संबंधित सभी मतदान केंद्रों के फोल्ड ईवीएम, मतपेटिका तथा कागजात के साथ संबंधित मतदान दल ,पीठासीन पदाधिकारी ,पीसीसीपी अपने क्षेत्र से सुरक्षित प्रस्थान कर गए हैं तथा वापस लौटते समय रास्ते में पड़ने वाले सभी चेक पोस्ट पर सूचना देते हुए जिला नियंत्रण कक्ष को अंतिम खैरियत प्रतिवेदन देने के पश्चात ही अपने क्षेत्र से प्रस्थान करेंगे ।

उन्होंने कहा कि राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देशों का कठोरता से अनुपालन करना सुनिश्चित करें । अन्यथा लोक प्रतिनिधित्व अधिनियम 1951 के प्रावधानों के अंतर्गत कठोर कार्रवाई की जाएगी।इस अवसर पर अपर समाहर्ता श्री अनिल कुमार ठाकुर,उप विकास आयुक्त मनोज कुमार अनुमंडल पदाधिकारी अररिया, फारबिसगंज, सभी कोषांग के नोडल एवं वरीय पदाधिकारी, सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी एवं पुलिस पदाधिकारी तथा संबंधित पदाधिकारी गण मौजूद थे। ।

chat bot
आपका साथी