डीएम ने भरगामा में पंचायत चुनाव की तैयारी का लिया जायजा

अररिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को प्रखंड भरगामा में पंचायत चुनाव

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Sep 2021 12:50 AM (IST) Updated:Sun, 05 Sep 2021 12:50 AM (IST)
डीएम ने भरगामा में पंचायत चुनाव की तैयारी का लिया जायजा
डीएम ने भरगामा में पंचायत चुनाव की तैयारी का लिया जायजा

अररिया। जिलाधिकारी सह जिला निर्वाचन पदाधिकारी ने शनिवार को प्रखंड भरगामा में पंचायत चुनाव की पूर्व तैयारी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने ईवीएम वितरण केंद्र, वज्रगृह, वाहन पार्किंग, ईवीएम कमीशनिग स्थल का भौतिक निरीक्षण किया गया। इसके बाद आरओ, एआरओ व प्रखंड स्तरीय कोषांग के नोडल पदाधिकारी तथा थानाध्यक्ष एवं वरीय पदाधिकारी के साथ भरगामा प्रखंड सभागार में बैठक की। संबंधित पदाधिकारियों को निर्देशित किया गया कि भरगामा प्रखंड में पंचायत चुनाव( द्वितीय चरण)29 सितंबर 2021 को निर्धारित है। चुनाव पूर्व सभी स्तरों पर बेहतर तैयारी ससमय तथा विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर संबंधित पदाधिकारियों को कई आवश्यक निर्देश दिए।

------ कोरोना टीकाकरण का चलेगा विशेष अभियान

जिलाधिकारी प्रशांत कुमार सीएच के निर्देश पर कोरोना टीका की दूसरी डोज से वंचित लाभुकों का टीकाकरण सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से जिले में दो दिनों तक विशेष अभियान का संचालन किया जायेगा। सोमवार व मंगलवार को आयोजित होने वाले अभियान को लेकर संबंधित विभाग के अधिकारी जरूरी तैयारियों में जुट गये हैं। जिलाधिकारी संबंधित विभागीय अधिकारियों को आपसी समन्वय को बेहतर बनाते हुए वंचित लोगों की दूसरी डोज का टीकाकरण सुनिश्चित कराने का आदेश दिया है। इसके लिए क्षेत्र में व्यापक प्रचार-प्रसार अभियान का संचालन करते हुए आशा, आंगनबाड़ी सेविका व जीविका दीदियों की मदद से लोगों को टीकाकरण के लिये प्रेरित करने की विशेष मुहिम संचालित करने के लिए कहा गया है। टीकाकरण अभियान में डाटा अपडेशन को महत्वपूर्ण बताते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि पिछले अभियान से प्राप्त अनुभव के आधार पर अधिकारी इसे लेकर मुक्कमल तैयारी सुनिश्चित करायें। इसके लिये अतिरिक्त डाटाइंट्री आपरेटर बहाल करने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि प्रखंडवार दूसरे डोज की ड्यू लिस्ट उपलब्ध करायी जाये। वैसे स्थान जहां दूसरे डोज से वंचित लोगों की संख्या अधिक है। प्राथमिकता के आधार पर वहां टीकाकरण सत्र का संचालित करने व इसी आधार पर मोबिलाइजर की गतिविधियों के संचालन का निर्देश उन्होंने दिया। जिलाधिकारी से प्राप्त दिशा निर्देश के आलोक में शनिवार को उप विकास आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में वीडियो कान्फ्रेंसिग के माध्यम से संबंधित अधिकारियों की बैठक बुलाई गयी। इसमें सिविल सर्जन, एसीएमओ, डीआईओ, जीविका, आइसीडीएस सहित संबंधित अन्य अधिकारी व कर्मियों ने भाग लिया। अभियान की सफलता को लेकर हुई बैठक में उप विकास आयुक्त ने कहा कि निर्धारित समय के आधार पर सत्र का संचालन सुनिश्चित कराया जाये। इसके लिए पीएचसी स्तर पर समय पर कर्मियों को सत्र स्थलों पर पहुंचाने सहित उनके लिए अन्य जरूरी इंतजाम किया जाना है। कोई भी कर्मी सत्र संचालन की अवधि तक केंद्र पर बने रहेंगे। पहले डोज के साथ प्राथमिकता के आधार पर दूसरे डोज का टीकाकरण किया जाना है। लिहाजा सत्र पर लाभुकों की भीड़ को नियंत्रित करने निर्धारित गाइड लाइन का अनुपालन सुनिश्चित कराने के लिए जरूरी इंतजाम किया जाना चाहिये।सिविल सर्जन ने कहा कि दो दिवसीय अभियान के तहत दूसरे डोज को प्राथमिकता दिया जाना है। इसके लिए सत्र स्थलों पर पहले व दूसरे डोज के लिए अलग इंतजाम सुनिश्चित कराये जायें। इसके लिये क्षेत्र में सघन प्रचार अभियान संचालित किये जायें। पीएचसी स्तर से ड्यू लिस्ट के आधार पर दूसरे डोज से वंचित लोगों से संपर्क करें। सोशल मीडिया के माध्यम से भी इसे प्रचारित किया जाये। सहयोगी संस्था सहित आशा, जीविका व आंगनबाड़ी सेविका स्थानीय स्तर पर लोगों से संपर्क कर अभियान को सफल बनाने में अपनी सफल भागीदारी सुनिश्चित करायें। जिला स्वास्थ्य समिति के कार्यक्रम प्रबंधक रेहान अशरफ ने बताया कि टीकाकरण का प्रखंडवार लक्ष्य निर्धारित किया गया है। निर्धारित लक्ष्य की तुलना में दूसरे डोज के टीकाकरण के लिए कम से कम 40 प्रतिशत उपलब्धि सुनिश्चित कराने का आदेश जिलाधिकारी के माध्यम से प्राप्त है। ससमय डाटा संधारण के लिए जिला प्रशासन द्वारा प्रखंडवार 10 अतिरिक्त डाटा इंट्री आपरेटर उपलब्ध कराये गये हैं। जो पीएचसी स्तर पर तैनात रहेंगे। डाटा इंट्री के कार्य में लगभग 416 आपरेटर लगाये जायेंगे। वैसे सत्र जहां इलेक्ट्रिसिटी व इंटरनेट से जुड़ी समस्या हो। वहां से तत्काल सूचना के आदान प्रदान का इंतजाम किया जा रहा है। ताकि डाटा संधारण से जुड़ी चुनौतियों को मात दी जा सके।

chat bot
आपका साथी