372 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

संसू सिकटी (अररिया) कुआड़ी थाना पुलिस द्वारा संध्या गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Apr 2021 12:37 AM (IST) Updated:Thu, 15 Apr 2021 12:37 AM (IST)
372 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार
372 बोतल शराब के साथ एक गिरफ्तार

संसू सिकटी (अररिया): कुआड़ी थाना पुलिस द्वारा संध्या गश्ती के दौरान मिली गुप्त सूचना के आधार पर मंगलवार को पहुंसी वार्ड नंबर चार में गुरुदेव सिंह के दरवाजे के समीप सड़क किनारे 372 बोतल नेपाली शराब व बाइक सहित एक तस्कर को गिरफ्तार किया गया। पुलिस द्वारा आरोपी को हिरासत में लेकर प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया। तलाशी के क्रम में दो मोबाइल, फीनो बैंक का एक एटीएम कार्ड के साथ 260 रुपये भारतीय मुद्रा तथा 5 रुपये के एक नेपाली नोट भी बरामद किए गए हैं। कुआड़ी थाना के ओपी अध्यक्ष संजय कुमार राम ने जानकारी देते हुए बताया कि संध्या गश्ती के दौरान जानकारी मिली कि पहुंसी वार्ड नम्बर चार से शराब की बड़ी खेप गुजरने वाली है। जानकारी मिलते हीं सघन जांच चलाया गया। उसी दौरान नेपाल की तरफ से दो बाइक सवार आता हुआ प्रतीत हुआ। पुलिस को देखते हीं दोनों ने भागने का प्रयास किया। जवानों द्वारा उसका पीछा किया गया एक बाइक सवार कार्टून को फेंक नेपाल की तरफ भाग निकला लेकिन दूसरा बाइक सवार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। फेंके गए कार्टून तथा पकडाए गए बाइक की डिक्की व अन्य कार्टून की तलाशी में 12 बोतल मैक डोएल तथा 360 बोतल दिलवाले शराब बरामद हुआ जो प्रति बोतल 300 औऱ 375 एमएल की थी। गिरफ्तार तस्कर सोनामनी गोदाम क्षेत्र के पगडेरा वार्ड नम्बर नौ जितेंद्र यादव पिता बुचाई यादव बताया जा रहा है। तस्करी के लिए प्रयुक्त सुपर स्प्लेन्डर बाइक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 37 क्यू -6323 को भी जब्त कर लिया गया। इधर कुआड़ी पुलिस ने गिरफ्तार तस्कर को नई उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर न्यायिक हिरासत में अररिया जेल भेज दिया है।

chat bot
आपका साथी