ग्रामीणों ने नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

संवाद सूत्र फुलकाहा (अररिया) फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के भंगही भोड़हर मार्ग

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:37 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:37 PM (IST)
ग्रामीणों ने नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले
ग्रामीणों ने नेपाली शराब के साथ तस्कर को पकड़ा, किया पुलिस के हवाले

संवाद सूत्र, फुलकाहा (अररिया): फुलकाहा थाना क्षेत्र के भंगही पंचायत के भंगही भोड़हर मार्ग पर भंगही गांव के पास मंगलवार को ग्रामीणों ने चार सौ बोतल नेपाली शराब समेत एक तस्कर तथा चोरी की एक बाइक पकड़ फुलकाहा पुलिस को सौंप दिया। मौके से दो शराब तस्कर भागने में सफल रहे। सूचना पर पहुंचे फुलकाहा के एएसआइ श्रीराम शर्मा, रविद्र भारती, चौकीदार ललित पासवान ने मौके से बरामद शराब के साथ तस्कर को गिरफ्तार कर थाने ले गए। फुलकाहा थानाध्यक्ष नगीना कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए शराब तस्कर मानिकपुर पंचायत के वार्ड संख्या 15 निवासी प्रमोद दास का पुत्र नीरज कुमार दास बताया जाता है। गिरफ्तार तस्कर शराब तस्करी के मामले में पूर्व में भी आरोपित है। इसकी गिरफ्तारी के लिए कई बार छापेमारी भी की गई है। गिरफ्तार तस्कर कई माह से पड़ोसी देश नेपाल में छुपे हुए थे। थानाध्यक्ष ने कहा कि करीब एक माह पूर्व थाना क्षेत्र के सिसवा नहर के पास पुलिस इन्हें गिरफ्तार करने गई थी, लेकिन ये भागने में कामयाब रहे। इनके खिलाफ मोटरसाइकिल चोरी जैसे कई मामले थाने में दर्ज हैं। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार शराब तस्कर कई वर्षों से शराब तस्करी में संलिप्त है। इसके साथ आधे दर्जन शराब तस्कर साथ होने की बात बताई जा रही है, जिनमें तीन शराब तस्करी के मास्टरमाइंड के नाम भी बताए हैं। उन्होंने कहा कि शराब तस्कर नीरज कुमार दास फारबिसगंज में किसी शराब माफिया के घर पर पहुंचाने के लिए जा रहा था। पुलिस वहां पहुंचकर छानबीन करेगी कि शराब तस्कर का मास्टरमाइंड कहां तक है। इसका भी खुलासा जल्द ही कर लिया जाएगा। थानाध्यक्ष ने कहा कि गिरफ्तार तस्कर भारतीय क्षेत्र में बाइक चोरी कर नेपाल में बेचा करता है। इसकी भी जांच की जा रही है। गिरफ्तार तस्कर को अररिया न्यायालय भेज दिया गया।

chat bot
आपका साथी