गाड़ी से चाइनीज सेव की तस्करी, तीन गिरफ्तार

अररिया। नेपाल के रास्ते भारत में तीसरे देश के माल की आपूर्ति की जा रही है। 15 दिन पहले

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jan 2019 01:14 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jan 2019 01:14 AM (IST)
गाड़ी  से चाइनीज सेव की तस्करी, तीन गिरफ्तार
गाड़ी से चाइनीज सेव की तस्करी, तीन गिरफ्तार

अररिया। नेपाल के रास्ते भारत में तीसरे देश के माल की आपूर्ति की जा रही है। 15 दिन पहले दो ट्रकों से काली मिर्च की आपूर्ति की जा रही थी, जिसे कस्टम के अधिकारियों ने जब्त किया था। वहीं गुरुवार को चाइनीज सेव को नेपाल के रास्ते भारत में भेजा जा रहा था। जब्त वाहन में 95 किलोग्राम काली मिर्च भी थी। यह जानकारी देते हुए एसएसबी के सूत्रों ने बताया कि नेपाल के अलावा अन्य देश के किसी उत्पाद को भारत में सीधे भेजने जाने पर प्रतिबंध है। इसी कानून के तहत एसएसबी 56वीं बटालियन फुलकाहा बीओपी के जवानों ने भारत नेपाल सीमा के पिलर संख्या 191/6 के निकट जटवारा गांव के पास तीन तस्करों को दबोचा और भारी मात्रा में चायनीज सेब, काली मिर्च, तीन मोटर साइकिल, एक म¨हद्रा गाड़ी को जब्त किया।तीनों तस्कर बुधवार को भारत नेपाल सीमा पार कर रहे थे। ड्यूटी पर एसएसबी के जवान तैनात थे। भारत में प्रवेश करते ही तीन मोटर साइकिलों तथा म¨हद्रा सवारी गा़डी को तलाशी के लिए रोक लिया गया। इसे क्रम में 1,040 किलोग्राम चाइनीज सेब, 95 किलोग्राम काली मिर्च बरामद हुई । वहीं, तस्कर मो. तौसिफ, मो. सफ्फो, मो. मुमताज को इस आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है ।

----------कोट-----

-जब्त सामान में चाइनीज सेब, काली मिर्च, तीनों मोटर साइकिलें व एक म¨हद्रा सवारी गाड़ी शामिल है जिसे फारबिसगंज कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है। जब्त सामान की कीमत तीन लाख बीस हजार छह सौ पचास रुपये आंका गया है। छापेमारी के समय मैं स्वयं, प्रकाशचंद्र सेनी, मनोज कुमार यादव, र¨वद्र पासवान मुख्य रुप से मौजूद थे।

-सुभाष चंद्रा,कैंप प्रभारी, 56वीं बटालियन, एसएसबी।

chat bot
आपका साथी