सीमांचल में मजलिस को मोदी से है लड़ाई: ओवैसी

ध्यानार्थ सीमांचल में मजलिस को मोदी से है लड़ाई ओवैसी

By JagranEdited By: Publish:Wed, 28 Oct 2020 05:42 PM (IST) Updated:Thu, 29 Oct 2020 04:21 AM (IST)
सीमांचल में मजलिस को मोदी से है लड़ाई: ओवैसी
सीमांचल में मजलिस को मोदी से है लड़ाई: ओवैसी

अररिया। जोकीहाट विधानसभा में एआइएमआइएम की लड़ाई नरेंद्र मोदी से है। यहां आप चूक करेंगे तो अररिया संसदीय चुनाव की तरह बीजेपी जोकीहाट में भी बाजी मार लेगी। फैसला आपके हाथ है। राजद उम्मीदवार सरफराज आलम की ओर इशारा करते हुए असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि बड़ा भाई से छोटा भाई क्या लड़ेगा। सरफराज आलम को चाहिए कि विधानसभा चुनाव में वे अपने छोटे भाई शाहनवाज की मदद करें। फिर आगे आनेवाले एमपी चुनाव में यदि वे बीजेपी के अलावा जिस पार्टी से आएंगे, मैं उनका चुनाव प्रचार करूंगा। भीड़ के कारण ओवैसी कम देर तक लोगों से रूबरू हो सके। ओवैसी ने कहा कि सीमांचल गांधी मरहूम तस्लीमुद्दीन को जिदा रखना है तो युवा और हरदिल अजीज उम्मीदवार शाहनवाज आलम के चुनाव चिन्ह पतंग छाप पर अपना कीमती मत देकर जीत दर्ज कराएं। यह चुनाव जोकीहाट की दशा और दिशा तय करेगा। वहीं सभा को संबोधित करते हुए शाहनवाज आलम ने अपने टिकट कटने की टिस आमलोगों से छिपा नहीं सके। उनका दुख आखिरकार छलक गया। उन्होंने राजद के तेजस्वी यादव का नाम लिए बगैर उनपर विश्वासघात करने का आरोप लगाया और कहा कि दो वर्षों में बढि़या काम करने का सिला मुझे मिला। ये चुनाव आप सब लड़ रहे हैं। आप यकीन मानिए मैं आपका बेटा और भाई बनकर आपके साथ रहूंगा। मौके पर एआइएमआइएम जिलाध्यक्ष राशिद आलम, अब्दुल्ला सालिम चतुर्वेदी, मेराज आलम, रफीक आलम, कौसर जिया, सादिक आलम, नन्हे राजा, शमी अब्दुल मन्नान, मो आसिफ, कुजरी के मुखिया मतीन, आदिल, सादाब राही, बगडहरा मुखिया इम्तियाज आलम, परवेज आलम, अयूब आलम, मटियारी के पूर्व मुखिया प्रतिनिधि मुन्ना, जिला पार्षद मो सरफुद्दीन, पूर्व समिति साकिब आलम, मिन्हाज आलम, सादिक हासिमी उर्फ चिपू, तंजील अहमद, जाहिद हुसैन, चैयरमेन शमशाद आलम, हस्सन बारी, मासूम अंसारी, कौसर रेजा, हाजी सरवर, पप्पू, रिजवान, मदन झा सहित सैकड़ों समर्थक मौजूद थे।

=========

बेकाबू भीड़ को समझाने में छूटा पसीना

संसू, जोकीहाट, (अररिया): उदाहाई स्कूल मैदान में असदुद्दीन ओवैसी की जनसभा में उमड़े जनसैलाब को नियंत्रित करने में पुलिस से लेकर पार्टी कार्यकर्ताओं के पसीने छूट गए। मंच पर पहुंचे औवेसी ने बेकाबू भीड़ से कहा कि जबतक आप शांत होकर नहीं बैठेंगे मैं तकरीर नहीं करूंगा। तब लोगों की भीड़ हद तक अपनी अपनी जगह पर बैठे। लोगों की भारी भीड़ हैलीपेड में घुस गई। हैलीपेड से भीड़ हटाने में भारी मशक्कत का सामना करना पड़ा। इसके अलावा विधायक सह एआइएमआइएम उम्मीदवार शाहनवाज आलम सहित सभी कार्यकर्ता काफी जद्दोजहद के बाद लोगों को समझाने में सफल रहे।

chat bot
आपका साथी