एसएसबी जवानों ने अलग-अलग जगह से की 15 मवेशियों को जब्त

अररिया। एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी द्वारा गुरुवार की अहले सुबह भारत नेपाल सीमा 167/प

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 10:12 PM (IST) Updated:Fri, 15 Nov 2019 06:12 AM (IST)
एसएसबी जवानों ने अलग-अलग 
जगह से की 15 मवेशियों को जब्त
एसएसबी जवानों ने अलग-अलग जगह से की 15 मवेशियों को जब्त

अररिया। एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी कुआड़ी द्वारा गुरुवार की अहले सुबह भारत नेपाल सीमा 167/पीपी 53 से नेपाल से मवेशी लेकर आ रहे एक व्यक्ति को देखा गया। यह जानकारी देते बीओपी कुआड़ी के उप निरीक्षक दीपक तिवारी ने दी। उन्होंने बताया कि ड्यूटी पर तैनात नाका पार्टी को देखते ही तस्कर अंधेरा का लाभ उठाते हुये मवेशी को छोड़कर नेपाल तरफ भागने में सफल रहे। जब्त 12 मवेशी जिसमें 4 बैल, दो गाय व छह बछड़ा शामिल है। तिवारी ने बताया कि जब्त मवेशी का मेडिकल जांच कर कुआड़ी अरगड़ा को सुपुर्द कर दिया गया । वहीं उक्त मामले में कुआड़ी ओपी में जब्त मवेशी व 96 हजार की जब्ती सूची के साथ अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है । नाका पार्टी में रौशन कुमार, अजीत कुमार यादव, सतबीर सिंह, सुरेश कुमार व अन्य शामिल थे । वहीं एसएसबी 52 वीं वाहिनी बीओपी लैलोखर द्वारा मंगलवार को भारत नेपाल पीलर संख्या 168/54 की तरफ से तीन मवेशी को लेकर आ रहे एक व्यक्ति को नाका पार्टी द्वारा देखा गया। जबतक नाका पार्टी उन्हें कब्जे में लेता तेज गति से मवेशी छोड़कर नेपाल तरफ भागने में सफल रहा। जानकारी देते निरीक्षक सुधीर कुमार सिंह ने बताया कि बरामद 3 मवेशी जिसमें गाय शामिल हैं। उन्होंने बताया कि बरामद मवेशी का मेडिकल जांच के बाद कुआड़ी फाटक को सुपुर्द कर दिया गया तो जब्ती सूची 39 हजार के साथ कुआड़ी ओपी में अज्ञात के विरुद्ध कांड संख्या 291/19 के तहत प्राथमिकी दर्ज कर दिया गया है । कार्रवाई में हेड कांस्टेबल रंजीत सी, जवान गौतम कुमार, शेषनाथ राम, लक्ष्मीनारायण, नरेंद्र सिंह शामिल हैं ।इधर कुआड़ी ओपी अध्यक्ष लालमोहर सिंह ने एसएसबी द्वारा तस्करी का मवेशी को लेकर अज्ञात के विरुद्ध प्रथमिकी दर्ज करने की पुष्टि की।

chat bot
आपका साथी