लापता बालक का शव गड्डे से बरामद

अररिया। स्थानीय मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित चौहान टोला में विगत बुधवार से लापता नौ

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:36 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:36 PM (IST)
लापता बालक का शव गड्डे से बरामद
लापता बालक का शव गड्डे से बरामद

अररिया। स्थानीय मटियारी पंचायत के वार्ड संख्या पांच स्थित चौहान टोला में विगत बुधवार से लापता नौ वर्षीय बालक का शव गुरुवार को फारबिसगंज-जोगबनी रेल खंड स्थित केजे- 66 रेलवे गुमटी के समीप बने गड्डे में मिला। शव मिलते ही चौहान टोला में कोहराम मच गया। परिजनों को रो-रो कर बुरा हाल है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये अररिया भेज दिया। मृतक बालक का नाम कुंदन चौहान (नौ वर्ष) है, जो चौहान टोला निवासी बालेश्वर चौहान का पुत्र है। घटना के संबंध में मृत बालक के पिता बालेश्वर चौहान ने बताया की उनका पुत्र बुधवार की दोपहर से अचानक गायब हो गया। खोजबीन करने के बाबजूद कुछ पता नहीं चला। गुरुवार को मछुवारा बुलाकर घर के नजदीक गड्डा में जाल डाला गया तब जाकर रेलवे गुमटी के जे 66 स्थित पानी भरे गड्ढे में बालक का शव मिला, जिसे ग्रामीणों के सहयोग से बाहर निकाला गया। मृत बालक के पिता शहर के सुभाष चौक पर नाश्ता एवं सत्तू की दुकान चलाते है। कुंदन तीन बहनों में सबसे बड़ा भाई था। इधर शव मिलते ही फारबिसगंज थाना में पदस्थापित टाइगर मोबाइल जवान संतोष कुमार एवं पवन कुमार घटनास्थल पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अररिया भेज दिया। मौके पर पूर्व पंचायत समिति सदस्य बैजनाथ मंडल, विनोद चौहान, रामदयाल चौहान, विक्रम चौहान, शेखर साह,रंजीत चौहान, विदेश्वर चौहान सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी