लंबित दाखिल खारि•ा का समय से निष्पादन करें सीओ

अररिया। डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में दाखिल खारिज के त्वरित निष्पादन को लेकर समाहरणालय स्थि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:33 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:33 PM (IST)
लंबित दाखिल खारि•ा का समय से निष्पादन करें सीओ
लंबित दाखिल खारि•ा का समय से निष्पादन करें सीओ

अररिया। डीएम बैद्यनाथ यादव की अध्यक्षता में दाखिल खारिज के त्वरित निष्पादन को लेकर समाहरणालय स्थित सभा भवन में बैठक का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के सभी बीडीओ, सीओ मौजूद थे। बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि बहुत से अंचलों से शिकायत मिल रही है कि दाखिल खारिज का निष्पादन समय पर नहीं किया जा रहा है और जमीन मालिक एक ही जमीन को दो दो तीन तीन व्यक्तियों के हाथों बेचा गया है जिस कारण विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न हो रही है। मौके पर संबंधित अंचाधिकारी एवं बीडीओ को निर्देश दिया गया कि लंबित दाखिल खारिज का निष्पादन त्वरित गति से करें। डीएम द्वारा सभी संबंधित पदाधिकारी को निर्देशित किया गया कि लंबित दाखिल-खारिज किस कारण से लंबित है इसकी सूचना संबंधित क्रेता एवं जमीन विक्रेता को नोटिस तामिल कर कराये। यह कार्य एक सप्ताह के अंदर शत प्रतिशत सुनिश्चित करें। अगर गलत तरीके से भूमि की बिक्री की गई है तो संबंधित विक्रेता पर विधि सम्मत कार्रवाई करें। जिलाधिकारी द्वारा सभी अंचलाधिकारी को निर्देश दिया गया कि 25 नवंबर से प्रत्येक पंचायत में शिविर के माध्यम से लंबित दाखिल खारिज का निष्पादन करें। शिविर के माध्यम से लोगों को जागरूक करें कि वे दलाल एवं बिचैलियों के चक्कर में नहीं आये। वहीं डीएम द्वारा सात निश्चय योजना की भी समीक्षा की। जिसके अंतर्गत हर घर नल का जल की समीक्षा के दौरान कार्यपालक अभियंता पीएचईडी द्वारा बताया गया कि इसके लिए कुल 3474 स्थलों पर बोरिग कराया जाना निर्धारित है। जिला पदाधिकारी द्वारा सभी सीओ एवं बीडीओ को निर्देश दिया गया कि बोरिग सरकारी संस्थान विद्यालय, पंचायत सरकार भवन, आगनबाड़ी केन्द्र एव गैर मजुरूआ जमीन पर पंचायत की सहमति से स्थल का चयन करें । शुद्धजल के लिए 400 फीट बोरिग कराए जाने का प्रावधान है और जल के लिए बिछाए जाने वाले पाइप जमीन के तीन फीट अंदर निर्धारित है ।इसके लिए विभाग द्वारा निर्धारित मापदंड के अनुसार गुणवत्तापूर्ण कार्य हर हालत में कराना सुनिश्चित करेंगे। बीडीओ एवं सीओ को अभियान चलाकर सोमवार एवं मंगलवार को जगह चिन्हित करने का निर्देश दिया गया। मौके पर डीडीसी इनामुल हक अंसारी, एडीएम अनिल कुमार ठाकुर, डीईओ अशोक कुमार मिश्रा, डीपीआरओ दिलीप सरकार सहित अन्य अधिकारी और कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी