आज से शुरू होगा लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में मरीजों का इलाज

अररिया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर चलता फिरता अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन मरीजों की सुि

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:31 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:31 PM (IST)
आज से शुरू होगा लाइफ लाइन 
एक्सप्रेस ट्रेन में मरीजों का इलाज
आज से शुरू होगा लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन में मरीजों का इलाज

अररिया। फारबिसगंज रेलवे स्टेशन पर चलता फिरता अस्पताल लाइफ लाइन एक्सप्रेस ट्रेन मरीजों की सुविधा के लिए पूरी तरह से तैयार है। लाइफ लाइन ट्रेन में मरीजों को बेहतर सुविधा के लिए जिला के प्रशासनिक पदाधिकारियों समेत स्वास्थ्य विभाग के भी कर्मचारी जोर-शोर से लगे हुए हैं। सुबह 10 बजे डीएम बैजनाथ यादव, एडीआरएम कटिहार के द्वारा लाइफ लाइन ट्रेन का उद्घाटन किया जाएगा। मरीजों के रुकने की व्यवस्था आईटीआई कॉलेज में की गई है। जहां ओपीडी में जांच के बाद मरीज को सर्जरी के लिए रेलवे स्टेशन लाइफलाइन एक्सप्रेस में लाया जाएगा। सर्जरी के बाद उन्हें अनुमंडल अस्पताल एवं लायंस क्लब में शिफ्ट किया जाएगा। आईटीआई मैदान में ओपीडी एवं शिविर बनाने में एसएसबी के भी जवान सहयोग कर रहे हैं। वहीं नगर परिषद के कर्मी भी लगे हुए हैं। जबकि अनुमंडल अस्पताल में नोडल पदाधिकारी डॉ अजय कुमार सिंह के द्वारा अस्पताल उपाधीक्षक डा. आशुतोष कुमार की उपस्थिति में एवं प्रशिक्षण केंद्र में ऑपरेशन के दौरान मरीजों को मिलने वाली बेहतर सुविधा के लिए कर्मियों से बैठक कर रूपरेखा तैयार की गई। वही नोडल पदाधिकारी डा. सिंह ने स्वास्थ्य कर्मियों को निर्देश देते हुए बताया कि ऑपरेशन के बाद जिन मरीजों को अनुमंडल अस्पताल में शिफ्ट किया जाना है। यहां भी उनकी उचित देखभाल हो इसके लिए भी पूरी व्यवस्था देखनी है। लाइफ लाइन एक्सप्रेस के इंचार्ज सह उप परियोजना निदेशक अनिल प्रेम सागर डी ने बताया कि ट्रेन में मरीजो का सर्जरी देश के नामी गिरामी चिकित्सको के द्वारा किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी