मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर में रोगियों को दी गई दवा

अररिया। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया में जागरूकता अभियान के त

By JagranEdited By: Publish:Thu, 14 Nov 2019 09:24 PM (IST) Updated:Thu, 14 Nov 2019 09:24 PM (IST)
मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर में रोगियों को दी गई दवा
मधुमेह दिवस पर नि:शुल्क जांच शिविर में रोगियों को दी गई दवा

अररिया। विश्व मधुमेह दिवस के अवसर पर गुरुवार को सदर अस्पताल अररिया में जागरूकता अभियान के तहत नि:शुल्क जांच शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें मधुमेह, ब्लड प्रेशर, आंख आदि की जांच कर दवा दी गई। सदर अस्पताल के प्रबंधक विकास कुमार आनंद ने बताया कि शिविर सुबह 10 बजे से शाम चार बजे तक चलेगा। जिसमें 30 वर्ष से अधिक उम्र के व्यक्ति जांच करवाने के लिए आ सकते हैं। उन्होंने कहा कि प्रत्येक व्यक्ति को समय-समय पर ब्लड प्रेशर और मधुमेह की जांच करवानी चाहिए। नि:शुल्क जांच शिविर का लोगों से लाभ उठाने की अपील की है। मौके पर डॉक्टर डीएनपी शाह, डॉ. राजेंद्र कुमार, राजेश कुमार, डॉक्टर सुनील कुमार, डॉक्टर अली हसन, अध्यक्ष डॉ जितेंद्र कुमार, सदर अस्पताल प्रबंधक विकास आनंद, एएनएम नीलम कुमारी, आलोका कुमारी, मंजू कुमारी, संध्या कुमारी, माला कुमारी, ममता कर्मी, कविता कुमारी सरिता कुमारी, प्रमिला कुमारी, सभी अस्पताल कर्मचारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी