साक्षरता के शिक्षासेवक ने स्वच्छता को लेकर निकाली जागरुकता रैली

अररिया। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अक्षर आंचल योजना में कार्यरत शिक्षा सेवक ने जागरुकता रैली

By JagranEdited By: Publish:Wed, 16 Oct 2019 09:36 PM (IST) Updated:Wed, 16 Oct 2019 09:36 PM (IST)
साक्षरता के शिक्षासेवक ने स्वच्छता को लेकर निकाली जागरुकता रैली
साक्षरता के शिक्षासेवक ने स्वच्छता को लेकर निकाली जागरुकता रैली

अररिया। स्वच्छ भारत अभियान को लेकर अक्षर आंचल योजना में कार्यरत शिक्षा सेवक ने जागरुकता रैली निकाली और सफाई अभियान चलाया। जिले के विभिन्न प्रखंडों में अभियान को लेकर जनसंपर्क किया जा रहा है। फारबिसगंज प्रखंड के हरिपुर पंचायत स्थित स्कूल में शिक्षासेवक की मासिक समीक्षा बैठक आयोजित की गई। जिसमें अभियान की अद्यतन स्थिति की समीक्षा के साथ साथ अन्य मुद्दों पर चर्चा की गई। बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में जिला कार्यक्रम पदाधिकारी साक्षरता गोपाल सिंह, एसआरजी गूलेनद्र कुमार ,प्रथम के डीआरजी पंकज कुमार ,साक्षरता के प्रखंड केआरपी सह प्रभारी कमर आलम, प्रथम के बीआरपी धर्म कुमार, एनवाइसी रुपम कुमारी और वरीय प्रेरक उमर अली अतिथि के रूप में शामिल थे। हरिपुर के शिक्षासेवक द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया। मौके पर डीपीओ ने कहा कि हम सभी जिम्मेदारी के साथ अपने टोले और समाज के कम•ाोर बच्चों को उपचारात्मक शिक्षा देने के साथ साथ उनकी माता को भी साक्षर करने का काम करें ।प्रथम के डीआरजी पंकज कुमार ने कहा कोई बच्चा छूटे नही माता भी पीछे नही कार्यक्रम जिला में टाईम बांड कार्यक्रम चल रहा है जिसमें शिक्षा सेवक की महत्वपूर्ण भूमिका रही है। एसआरजी गुलेन्दर कुमार ने कहा असाक्षर महिला को उनके लिए सरकार द्वारा चलाए जा रहे कल्याणकारी योजना की जानकारी केंद्र पर देना है । मौके पर यूनिसेफ और राज्य संसाधन केंद्र दीपायतन पटना द्वारा प्राप्त टीशर्ट और कैप का वितरण किया गया। बैठक के बाद सभी शिक्षासेवक हरिपुर के अति पिछड़ा टोला में स्वच्छता जागरुकता रैली निकाली और सफाई अभियान चलाया। लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरुक किया। मौके पर विनय रजक ,मोशाहिद आलम ,दुलार चंद ऋषिदेव ,बीबी यासमीन ,माजिद अंसारी, सुरेंद्र कुमार, फैयाज आलम, उमर अली के अलावा शिक्षासेवकों ने भी अपने विचार प्रकट किए।

chat bot
आपका साथी