चुनाव के दौरान शरारती तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

अररिया। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को ताराबा

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:25 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:25 PM (IST)
चुनाव के दौरान शरारती तत्वों 
पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर
चुनाव के दौरान शरारती तत्वों पर प्रशासन की रहेगी पैनी नजर

अररिया। निष्पक्ष और भयमुक्त वातावरण में लोकसभा चुनाव संपन्न कराने को लेकर गुरुवार को ताराबाड़ी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में ताराबाड़ी पुलिस, बैरगाछी, मदनपुर तथा आरएस ओपी पुलिस ने संयुक्त रूप से फ्लैग मार्च निकाला। क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में पुलिस प्रशासन द्वारा दर्जनों बाइक से मार्च निकालकर लोगों को निष्पक्ष तथा भयमुक्त वातावरण में मतदान करने के लिए जागरूक किया। इस दौरान ताराबाड़ी थाना क्षेत्र के दभड़ा, शरणपुर, जमुआ, खमगड़ा, फुलबाड़ी, तेगछिया, पलासी, पटेगना, सहासमल, भोजपुर, मुमताज चौक, झमटा, मंटू चौक आदि गांवों के मुख्य मार्गों पर दर्जनों बाइक पर सवार सशस्त्र पुलिस बल ने भयमुक्त वातावरण में निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया। मौके पर ताराबाड़ी थानाध्यक्ष रंजीत कुमार ने फ्लैग मार्च के दौरान लोगों से अपील करते कहा कि अधिक से अधिक संख्या में 23 अप्रैल को अपने बूथ पर पहुंचकर मतदान करें। किसी तरह के गड़बडी करने वाले, शराबी, जुआड़ी आदि को देखते हीं पुलिस को सूचना देकर प्रशासन की सहयोग करते भयमुक्त वातावरण में मतदान करने में अपनी अहम योगदान दें। मौके पर बैरगाछी ओपीध्यक्ष किग कुंदन, मदनपुर ओपीध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद, आरएस ओपीध्यक्ष बवन प्रसाद चौधरी दारोगा मनीष यादव, मसरूर आलम सहित दर्जनों पुलिस बल फ्लैगमार्च में शामिल थे।

chat bot
आपका साथी