बूथों का निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से मिले प्रेक्षक

अररिया। सामान्य पर्यवेक्षक ने गुरुवार संध्या अररिया प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों पर पहुंचकर

By JagranEdited By: Publish:Thu, 18 Apr 2019 10:05 PM (IST) Updated:Thu, 18 Apr 2019 10:05 PM (IST)
बूथों का निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से मिले प्रेक्षक
बूथों का निरीक्षण के दौरान मतदाताओं से मिले प्रेक्षक

अररिया। सामान्य पर्यवेक्षक ने गुरुवार संध्या अररिया प्रखंड के दर्जनों मतदान केंद्रों पर पहुंचकर चुनाव के दौरान मतदाताओं को मिलने वाली आवश्यक सुविधाओं का जायजा लिया। साथ हीं मतदान केंद्र के आसपास मतदाताओं से वोट डालने के दौरान होने वाली सुविधा व असुविधा संबंधी भी जानकारी ली। इस दौरान आदर्श मध्य विद्यालय पटेगना के बूथ संख्या 40 व 41, उमवि सुखसेना के बूथ संख्या सात व आठ, उमवि ताराबाड़ी के नौ व दस, मवि तेगछिया के बूथ संख्या 22 व 23 सहित दर्जनों मतदान केंद्रों का भौतिक सत्यापन किया। इस दौरान प्रेक्षक ने बिजली, पेयजल, शौचालय, दिव्यांग मतदाताओं के लिए रेंप सहित मतदाताओं को मतदान केंद्र तक पहुंचने एवं शांतिपूर्ण महौल में निष्पक्ष चुनाव सम्पन्न हो इसके लिए विद्यालय के शिक्षकों एवं आसपास के मतदाताओं से पूछताछ की। सामान्य प्रेक्षक सज्जन सिंह चावन ने कहा कि सख्ती के साथ भयमुक्त वातावरण में मतदान के दिन मतदाताओं को किसी तरह का असुविधा नही हो इसका पूरा ख्याल रखा जाएगा। साथ हीं चुनाव के दौरान उपद्रवियों पर नकेल कसने की बात कही। मौके पर एमओ विजय सिंह, सीआरसीसी नारायण पासवान, विनय कुमार झा, बीआरपी चुन्ना, दुर्गानंद झा, नीरज यादव, शैलेन्द्र कुमार पंकज, मनोज कुमार आदि मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी