मेले में नहीं आए धारण के नारंगी और सुगवा बेर

अररिया। ग्रामीण इलाके के इस मेले में लोगों को पड़ोसी देश नेपाल के धरान से आने वाले संतरे अ

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 10:01 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 10:01 PM (IST)
मेले में नहीं आए धारण 
के नारंगी और सुगवा बेर
मेले में नहीं आए धारण के नारंगी और सुगवा बेर

अररिया। ग्रामीण इलाके के इस मेले में लोगों को पड़ोसी देश नेपाल के धरान से आने वाले संतरे और सुगुआ बैर का इंतजार रहता था,परन्तु इस बार मेले में न तो धरान से नारंगी आई और न सुगुआ बैर। मेले में नेपाली नारंगी की जगह माल्टा और सुगुआ बैर की जगह थाईलेंड से आने वाले बैर ने ले ली जो खरीदारी करने वालों के मन को नहीं भा सकी। अधिकांश लोगों का कहना था कि इस माल्टा में न तो नेपाली नारंगी का स्वाद है और विदेशी यह बैर भी सुगुआ बैर के सामने बेस्वाद है।

chat bot
आपका साथी