13 लाख के चॉकलेट समेत ट्रक ढूंढ़ने में पुलिस विफल

अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र में नरपतगंज एनएच पर 13 लाख रुपये मूल्य के चॉकलेट सहित ट्रक को

By JagranEdited By: Publish:Mon, 21 Jan 2019 09:27 PM (IST) Updated:Mon, 21 Jan 2019 09:27 PM (IST)
13 लाख के चॉकलेट समेत 
ट्रक ढूंढ़ने में पुलिस विफल
13 लाख के चॉकलेट समेत ट्रक ढूंढ़ने में पुलिस विफल

अररिया। फारबिसगंज थाना क्षेत्र में नरपतगंज एनएच पर 13 लाख रुपये मूल्य के चॉकलेट सहित ट्रक को शुक्रवार की संध्या को हथियार के बल पर पांच -छह लूटेरों ने लूट लिया था। इस आशय की प्राथमिकी शनिवार को फारबिसगंज थाना में दर्ज कराई गई थी। पुलिस ट्रक सहित लूटेरों को खोजने लिए अनुसंधान के नवीनतम तकनीक का उपयोग कर रही है लेकिन न तो ट्रक का सुराग मिला और न ही अपराधियों का। पुलिस सूत्रों का कहना है कि नरपतगंज स्थित पेट्रोल पंप के समीप से अज्ञात अपराधियों ने हथियार के बल पर इंदौर से लोड करके आ रहे ट्रक को चालक एवं खलासी को बंधक बनाते हुए लूट की घटना को अंजाम दिया। हालांकि घटना से पूर्व चालक ने फारबिसगंज के व्यापारी को नरपतगंज में माल पहुंचने की सूचना दी थी। लेकिन उससे पूर्व लूट की वारदात को अंजाम दे दिया गया। आखिर, सूचना देने के बाद लूट की घटना को अंजाम देने का आपस में क्या कनेक्शन है, इसपर पुलिस छानबीन कर रही है। चालक-खलासी को सिमराही बाजार में सड़क के किनारे ही अपराधी बंधक बनाकर क्यों छोड़े हैं, इसपर पुलिस काम कर रही है। ट्रक चालक धर्मेंद्र कुमार पिता विजय लाल पाल नरहिया, थाना अकबरपुर, जिला कानपुर यूपी निवासी ने स्थानीय थाना में सुबह आवेदन देकर लूट की घटना के बाबत बताया है कि चॉकलेट लोड ट्रक लूट ली गई है। सवाल उठता है कि आठ बजे मॉल नरपतगंज पहुंच गया था, सुबह तक ट्रक फारबिसगंज नहीं पहुंची और 13 लाख रुपये का मॉल जिस व्यापारी ने मंगाया था, वह गहरी नींद में सोता रहा है। गौरतलब है कि चालक ट्रांसपोर्ट के जरिए इंदौर की एक चॉकलेट कंपनी से चॉकलेट लोडकर फारबिसगंज अनलोड करने चला था। एनएच 57 के आबिद बाबू पेट्रोल पंप के पास पहुंचकर स्टोर के मालिक ललित भगत को वह माल पहुंचने की जानकारी दी थी। जिसपर उन्होंने नो इंट्री का समय समाप्त होने के बाद ट्रक अनलोड करने को कहा था। चॉकलेट लोड ट्रक, तीन हजार रुपये व दो मोबाइल को अपराधियों ने लूट लिया था। किसी प्रकार दोनों रस्सी खोल कर बगल के गांव में जाकर लोगों को घटना की जानकारी दी और वहीं से एक व्यक्ति से मोबाइल लेकर ट्रक मालिक और ओम स्टोर के मालिक को ट्रक लूट की घटना की जानकारी दी है और इस बाबत शनिवार को प्राथमिकी दर्ज कराई थी।

--कोट -

ट्रक चालक एवं खलासी के बयान के आधार पर विभिन्न ¨बदुओं की जांच की जा रही है। फिलहाल ट्रक सहित माल का पता नहीं चला है।

- पीके प्रवीण, थानाध्यक्ष फारबिसगंज।

chat bot
आपका साथी