फारबिसगंज शहर में बने शौचालयों का निरीक्षण

अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर नप प्रशासन के द्वार

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 Sep 2018 09:35 PM (IST) Updated:Tue, 18 Sep 2018 09:35 PM (IST)
फारबिसगंज शहर में बने शौचालयों का निरीक्षण
फारबिसगंज शहर में बने शौचालयों का निरीक्षण

अररिया। फारबिसगंज नगर परिषद क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने को लेकर नप प्रशासन के द्वारा सरकार को भेजे गए सीटी प्रोफाइल रिपोर्ट के अनुसार पटना से क्वालिटी काउंसिल ऑफ इंडिया के ऑडिटर दीपक कुमार ¨वधानी ने फारबिसगंज पहुंचकर शौचालय सहित वार्डो का निरीक्षण किया। इस दौरान ¨वधानी वार्ड संख्या 04, 13, 19, 25 एवं 08 में गए और एक निजी विद्यालय, 25 आवासीय परिसर, सुल्तान पोखर के साथ सदर रोड के अन्य स्थानों का निरीक्षण किया। उन्होंने बताया कि फारबिसगंज नप क्षेत्र को खुले में शौच से मुक्त करने के लिए 1694 शौचालय का निर्माण होना है जिसमें अब तक एक हजार शौचालय बन चुका है।

chat bot
आपका साथी