वैक्सिनेशन न जांच ,भगवान भरोसे हरीपुर के ग्रामीण

संसू, परवाहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड के हरीपुर में अबतक चार लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 10:23 PM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 10:23 PM (IST)
वैक्सिनेशन न जांच ,भगवान भरोसे हरीपुर के ग्रामीण
वैक्सिनेशन न जांच ,भगवान भरोसे हरीपुर के ग्रामीण

संसू, परवाहा (अररिया): फारबिसगंज प्रखंड के हरीपुर में अबतक चार लोगों की मौत कोरोना के कारण हुई है। लेकिन पंचायत में अबतक पूर्ण रूप से न तो जांच की प्रक्रिया हो पाई है और न ही वैक्सिनेशन के लिए कोई विशेष पहल। ग्रामीण हारून रसीद ,विष्णुदेव ऋषि देव, कैलास दास, मो तोहिद राजा, वीरेंद्र पासवान ,अजय रंजन आदि ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान पिछले साल पंचायत के जनप्रतिनिधियों ने हर वार्ड में सैनिटाइजेशन किया था। लेकिन कोरोना की दूसरी लहर में इतनी भयावहता के बावजूद अबतक पंचायत प्रतिनिधि स्वान अवस्था में है ,वहीं अधिकारी भी सुस्त पड़ गए है। बताया की हरिपुर में कोरोना ने काफी उत्पात मचाया ,पूर्व मुखिया व दिग्गज नेता प्रवीण कुमार ,डॉक्टर अरुण कुमार जैसे लोग को कोरोना ने हमसब से छीन लिया उसके बावजूद पंचायत में लोग लापरवाही बरत रहे है। न ही कोई जांच किया जा रहा है और नही वैक्सिनेशन की व्यवस्था है। ग्रामीणों ने वर्तमान मुखिया परमानंद ऋषि व पंचायत सचिव छितेंद्र नाथ सिंह को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस महामारी में उनके द्वारा कोई भी पहल नही किया जा रहा है ।ग्रामीणों ने मांग करते हुए कहा कि संपूर्ण पंचायत में सेनिटाइजेशन हो तथा सभी लोगों की जांच व 18 व 45 के लोगों को वैक्सीन देने के लिए उपस्वास्थ्य केंद्र या मॉडल स्कूल का चयन कर जल्द वैक्सिनेशन शुर किया जाए।जानकारी के लिए बता दें कि कोरोना वैक्सीन का पहला मॉकड्रिल हरीपुर उपस्वास्थ्य केन्द्र में किया गया था ,लेकिन कुछ ही दिन बाद यहां से वैक्सिनेशन सेंटर हटा दिया गया ।

कोट: बी

पंचायतो में सेनिटाइजेशन के लिए मुखिया व ग्राम सेवक को चिट्ठी निर्गत कर दिया गया है ,बहुत जल्द गांव में सेनिटाइजेशन का काम शुरु किया जाएगा ,और हरिपुर वैक्सिनेशन के लिए स्वास्थ्य विभाग से बात कर जानकारी दी जाएगी।

अमित आनंद, बीडीओ ,फारबिसगंज-

chat bot
आपका साथी