सोनी की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग

संसू रानीगंज (अररिया) रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के मधुलता गांव में बीते दिनों

By JagranEdited By: Publish:Sun, 09 May 2021 07:57 PM (IST) Updated:Sun, 09 May 2021 07:57 PM (IST)
सोनी की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग
सोनी की आर्थिक मदद के लिए आगे आ रहे हैं लोग

संसू, रानीगंज (अररिया): रानीगंज प्रखंड क्षेत्र के विशनपुर पंचायत के मधुलता गांव में बीते दिनों कोरोना संक्रमण से हुई पति पत्नी के मौत के बाद बेसहारा सोनी, नीतीश व चांदनी के सामने परिवार को चलाने की जिम्मेदारी आ गई है। वहीं, समाज के लोगों के द्वारा किसी प्रकार की कोई मदद नहीं मिलने से मृतक के तीनों बच्चों के सामने विपत्ति का पहाड़ टूट पड़ा है। हालांकि रानीगंज सीओ रमन कुमार सिंह ने शनिवार की शाम मधुलता गांव पहुंच कर मृतक की बड़ी बेटी सोनी कुमारी को पारिवारिक लाभ के तहत चार लाख रुपये का चेक देकर बच्चों के हौसले को बढ़ाने का काम किया। साथ ही सीओ ने बच्चों को हिम्मत से काम करने का सलाह दिया। वहीं समाज के कुछ युवाओं ने सोशल मीडिया के माध्यम से मृतक के तीनों बच्चों के मदद की गुहार लगाई है। जिसमें सोनी कुमारी का सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया का खाता नम्बर सार्वजनिक कर बच्चों के मदद की गुहार लगाई है। वहीं बड़ी बेटी सोनी कुमारी पर परिवार संभालने की जिम्मेदारी आ गई है। जो माता पिता के खोने के बाद पूरी तरह से टूट चुकी है। साथ ही समाज के लोगों का साथ नहीं मिलने से और ज्यादा परेशानी खड़ी हो गई है। वहीं सीओ रमन कुमार सिंह ने बताया कि तत्काल राहत के लिए मृतक के बड़ी बेटी सोनी कुमारी को चार लाख रुपये का चेक दिया गया है साथ ही सरकार के नियमानुसार आगे भी मदद किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी