जमुआ हटिया में आग लगने से तीन दुकान जले

फोटो नंबर 11 एआरआर 19 संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): अररिया प्रखंड के जमुआ हटिया पर शनिवार रात

By JagranEdited By: Publish:Sun, 11 Jul 2021 06:43 PM (IST) Updated:Sun, 11 Jul 2021 06:43 PM (IST)
जमुआ हटिया में आग लगने से तीन दुकान जले
जमुआ हटिया में आग लगने से तीन दुकान जले

फोटो नंबर 11 एआरआर 19

संवाद सूत्र, ताराबाड़ी(अररिया): अररिया प्रखंड के जमुआ हटिया पर

शनिवार रात अचानक आग लगने से अफरा तफरी का माहौल हो गया। बिजली शार्ट सर्किट से आग लगने की बात सामने आ रही है। ग्रामीणों के कड़ी मशक्कत के बाद आग पर आग पर काबू पाया जा सका। शार्ट सर्किट से लगी इस अग्नि कांड में तीन दुकान जलकर राख हो गया है। अग्निकांड के इस घटना में हर्षित मंडल का मोबाइल रिपेयरिग दुकान व चप्पल जूते की दुकान आग के हवाले हो गया। इस दौरान दुकान में रखे लगभग डेढ़ लाख के सामान भी आग के हवाले हो कर राख हो गया वहीं रंजीत मंडल व निजाम का दुकान भी आग के चपेट में आकर क्षतिग्रस्त हो गया है। आग लगने की हल्ला होने पर जबतक ग्रामीण जुटे तबतक दो दुकान पूरी तरह जल चुका था। पीड़ित दुकानदारों में हर्षित मंडल, रंजीत मंडल, निजाम शामिल है। पीड़ितों ने बताया कि अन्य दिनों की तरह वे सभी दुकान बंद कर अपने घर चले गए थे। इसी बीच लगभग दस बजे रात दुकान में आग लग गया। हल्ला होने पर जुटे ग्रामीणों ने काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया। आग लगने से लगभग दो लाख के क्षति का अनुमान लगाया जा रहा है। इधर समाजसेवी नवीन आंनद, पूर्व मुखिया कुलानंद झा, बुद्धिनाथ झा, देवधर मंडल, रंजीत मंडल आदि ने जिला प्रशासन से पीड़ित दुकानदारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी