डूबी बच्ची का शव 20 घंटे के बाद पथराबाड़ी दक्षिण टोला में बरामद

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत पथराबाड़ी गांव के दास नदी में नहाने के क्रम में पैर

By JagranEdited By: Publish:Mon, 31 May 2021 08:10 PM (IST) Updated:Mon, 31 May 2021 08:10 PM (IST)
डूबी बच्ची का शव 20 घंटे के बाद पथराबाड़ी दक्षिण टोला में बरामद
डूबी बच्ची का शव 20 घंटे के बाद पथराबाड़ी दक्षिण टोला में बरामद

संसू, जोकीहाट, (अररिया): जोकीहाट प्रखंड अंतर्गत पथराबाड़ी गांव के दास नदी में नहाने के क्रम में पैर फिसलने से रविवार को आठ वर्षीय बालिका शाइस्ता डूब गई थी। काफी खोजबीन के बाद दूसरे दिन सोमवार को दक्षिण टोला पथराबाड़ी से शव को गोताखोरों के सहयोग से बरामद किया गया। जिला पार्षद गुलशन आरा ने घटना की सूचना सीओ अशोक कुमार को दी। सीओ के निर्देश पर प्रभारी सीआई कमरुल होदा ने गोताखोरों की मदद से शव बरामद किया। जिप सदस्य ने बताया कि मृत बालिका का घर सिमरिया पंचायत के अरतिया गांव है जो वार्ड नंबर दस पथराबाड़ी अपने नानी के घर आई थी। शव के मिलते ही सभी स्वजन घटनास्थल पर पहुंच कर दहाड़ मारकर रो रहे थे। मां तस्सरून ने कहा यह जानती कि मेरी बेटी फिर नानी के घर से वापस नही लौटेगी तो जाने नहीं देती। जिला पार्षद व पथराबाड़ी पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि नन्हेराजा ने मृतक के माता पिता को सांत्वना दी और जिला पदाधिकारी प्रशांत कुमार से पांच लाख रुपए मुआवजा देने की मांग की है।

chat bot
आपका साथी