बेटियों को जन्म देने पर सुसुराल ने विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित, लगाई गुहार

- मामला बौंसी थाना क्षेत्र के टमघट्टी से है जुड़ा - शराब के नशे में पति करते प्रताड़ित, पांच साल पह

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 08:09 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 08:09 PM (IST)
बेटियों को जन्म देने पर सुसुराल ने विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित, लगाई गुहार
बेटियों को जन्म देने पर सुसुराल ने विवाहिता को कर रहे प्रताड़ित, लगाई गुहार

- मामला बौंसी थाना क्षेत्र के टमघट्टी से है जुड़ा

- शराब के नशे में पति करते प्रताड़ित, पांच साल पहले हुई थी शादी

- तीन बेटियों को दिया जन्म

जागरण संवाददाता, अररिया : आज के जमाने में बेटी बेटा से कम नहीं होता है। सरकारी व गैर सरकारी संस्थानों द्वारा भी बेटी बचाव बेटी पढ़ाओ अभियान चलाया जा रहा है, बावजूद ग्रामीण क्षेत्रों में इसका कोई खास असर नहीं पड़ रहा है। आए दिन बच्ची को जन्म देने पर महिलाएं प्रताड़ित हो रही है। ताजा मामला बौंसी थाना क्षेत्र के टमघट्टी वार्ड संख्या 17 रहिका टोला में सामने आया है। तीन बेटियों को जन्म देने पर सुसराल वालों ने विवाहिता चुन्नी खातून के साथ शनिवार की रात बुरी तरह से मारपीट कर घर से निकाल दिया। पीड़िता ने रविवार को बौंसी थाना में आवेदन देकर गुहार लगाई। विवाहिता ने बताया कि पांच साल पहले उनकी शादी बौंसी थाना परिसर में पुलिस गुहार लगाती विवाहिता मासूम बच्ची के साथ चुन्नी खातून व अन्यटमघट्टी वार्ड संख्या 17 निवासी साकिर के साथ हुई थी। विवाह के बाद एक साल तक ससुराल वाले उसके साथ अच्छा व्यवहार करते थे। उन्होंने एक बच्ची को जन्म दिया। बच्ची के जन्म होने के बाद से ही सुसराल वालों का नजरिया बदल गया। दूसरी और तीसरी बार भी बच्ची जन्म हुई। ससुराल वाले बेटा जन्म नहीं होने पर कोसने लगे। इस दौरान उसके साथ प्रताड़ित भी किया जाने लगा। कई बार पंचायत हुई। परंतु ससुराल वालों ने अपनी हरकत से बाज नहीं आए। शराब के नशे में उनके पति बुरा हरकत करने लगे। शनिवार की रात करीब नौ बजे उनके पति, ससुर ताहिर, सास बीबी वजीफा, भैंसूर मो. कादिर, देवर मो. मेराज आदि उसके साथ बुरी तरह मारपीट की और घर से निकाल दिया। विवाहिता का आरोप था कि उनके पति हर दिन शराब पीकर उसके साथ बुरा बरताव करते थे। वर्तमान में विवाहिता अपने मायके दुर्गापुर गांव में हैं। इधर बौंसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने बताया कि आवेदन की जांच कराई जाएगी। जांच के बाद दोषियों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी