महत्वपूर्ण: रेहुआ में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट मामले में बौसी पुलिस दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जागरण टीम अररिया बौंसी थाना क्षेत्र में सात मई को रेहुआ गांव में महसेली के सीएसपी संचाल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 23 May 2021 09:37 PM (IST) Updated:Sun, 23 May 2021 09:37 PM (IST)
महत्वपूर्ण: रेहुआ में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट मामले में बौसी पुलिस दो बदमाशों को किया गिरफ्तार
महत्वपूर्ण: रेहुआ में सीएसपी संचालक से डेढ़ लाख रुपये लूट मामले में बौसी पुलिस दो बदमाशों को किया गिरफ्तार

जागरण टीम, अररिया: बौंसी थाना क्षेत्र में सात मई को रेहुआ गांव में महसेली के सीएसपी संचालक शंकर साह से हथियार के बल पर डेढ़ लाख रुपये की हुई लूटकांड का बौसीं पुलिस ने उछ्वेदन कर लिया है। यह जानकारी एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने रविवार को नगर थाना में पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि लूट मामले में पुलिस ने दो बदमाशों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ाए गए बदमाशों में बौसीं थाना क्षेत्र के महसेली के राहुल कुमार पासवान व अररिया थाना क्षेत्र के चंद्रदेयी गांव के मो. अबसार है। पकड़ाए गए आरोपितों में राहुल के पास से लूट के पांच हजार रुपये नगद, एक मोबाइल व अबसार के पास से लूट के सात हजार रुपये, एटीएम कार्ड, आधार कार्ड व अन्य जरूरी कागजात बरामद किए गए हैं। इस मामले में एसडीपीओ पुष्कर कुमार ने रविवार को नगर थाना में पीसी कर पत्रकारों को जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बौसी थानाध्यक्ष श्यामनंदन यादव ने नेतृत्व में छापेमारी कर आरोपितों को उसके घर से शनिवार को गिरफ्तार किया गया। इसमें मानव सूत्रों व तकनीकी सहयोग लेकर घटना का उछ्वेदन किया गया। घटना का लाइनर का पता किया गया। घटना का लाइनर राहुल कुमार पासवान है, जिसने घटना का प्लान राजोखर में किया था। इसके बाद मो अबसार व रानीगंज थाना क्षेत्र के एक बदमाश ने मिलकर घटना को अंजाम दिया था। छापेमारी में एएसआई भरत यादव सहित बौंसी पुलिस के अन्य जवान शामिल थे।

chat bot
आपका साथी