रानीगंज में बाइक चुरा रहा युवक धराया, पुलिस को सुपुर्द

संसू रानीगंज(अररिया) रानीगंज मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार में बुधवार की शाम बाइक चोरी कर

By JagranEdited By: Publish:Fri, 26 Nov 2021 12:04 AM (IST) Updated:Fri, 26 Nov 2021 12:04 AM (IST)
रानीगंज में बाइक चुरा रहा युवक धराया, पुलिस को सुपुर्द
रानीगंज में बाइक चुरा रहा युवक धराया, पुलिस को सुपुर्द

संसू, रानीगंज(अररिया): रानीगंज मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार में बुधवार की शाम बाइक चोरी करते एक युवक को लोगों पकड़कर जमकर पिटाई की फिर युवक को पुलिस के हवाले कर दिया। वहीं पीट रहे युवक को बचाने गए एक अन्य युवक को भी लोगों ने चोर गिरोह का सदस्य समझकर जमकर पीट दिया। बुधवार की शाम रानीगंज मुख्यालय स्थित गुदरी बाजार में मु बल्ला का मोटरसाइकिल को एक युवक चुराने का प्रयास कर रहा था। इस बीच ग्रामीणों ने युवक को पकड़ लिया। पकड़ाए गए युवक की पहचान पूर्णिया जिले के सरसी थाना क्षेत्र के पारसमणि गांव के निर्मल पासवान के रूप में की गई। वहीं ग्रामीणों के द्वारा पीट रहे निर्मल पासवान को बचाने गए अररिया ब्लॉक में कार्यरत संविदा कर्मी भरगामा थाना क्षेत्र के सिरसिया निवासी मु सलमान को भी लोगों ने चोर गिरोह का सदस्य समझकर जमकर पिटाई कर दी। सूचना मिलने पर रानीगंज थाना एसआई हरेंद्र कुमार अचल दलबल के साथ मौके पर पहुंचकर पीट रहे दोनो युवक को लोगों के चंगुल से छुड़ाकर इलाज के लिए रानीगंज रेफरल अस्पताल लेकर गयी। वहीं इलाज के बाद दोनों युवकों से गुरुवार को रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने पूछताछ किया। जिसमें सिरसिया निवासी सलमान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं गुरुवार की देर शाम तक कोई व्यक्ति बाइक की चोरी का आवेदन देने नहीं आया। इधर मामले को लेकर रानीगंज थानाध्यक्ष कौशल कुमार ने बताया कि ग्रामीणों के द्वारा पकड़े गए एक युवक सलमान को पूछताछ के बाद छोड़ दिया गया। वहीं दूसरा युवक निर्मल पासवान को लेकर किसी ने कोई आवेदन नहीं दिया है। आवेदन नहीं देने की स्थिति में युवक को छोड़ दिया जायेगा।

chat bot
आपका साथी