युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार : आइसा

-अनूप लाल यादव महाविद्यालय परिसर में आइसा का प्रथम एक दिवसीय जिला सम्मेलन -------------------

By JagranEdited By: Publish:Sat, 25 Sep 2021 11:49 PM (IST) Updated:Sat, 25 Sep 2021 11:49 PM (IST)
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार :  आइसा
युवाओं के भविष्य के साथ खिलवाड़ कर रही सरकार : आइसा

-अनूप लाल यादव महाविद्यालय परिसर में आइसा का प्रथम एक दिवसीय जिला सम्मेलन -------------------------------

फोटो फाइल नंबर-25एसयूपी-20,21

संवाद सूत्र, त्रिवेणीगंज (सुपौल): बिहार की स्थिति भयावह है। स्कूल-कालेज और विश्वविद्यालयों तक की दशा जर्जर है। साथ ही कालेजों में अंधाधुंध फीस बढ़ोतरी हो रही है। शिक्षक, कर्मचारियों के पद दशकों से खाली है। बिहार सरकार की लापरवाही के कारण आज कई दूरस्थ शिक्षा एवं ला कालेज की मान्यता को समाप्त कर दी गई है। जिसके खिलाफ व्यापक छात्र समुदाय आंदोलित है। उक्त बातें शनिवार को मुख्यालय स्थित अनूपलाल यादव महाविद्यालय में आयोजित आल इंडिया एसोसिएशन (आइसा) के प्रथम एकदिवसीय जिला सम्मेलन में आइसा के राष्ट्रीय महासचिव सह पालीगंज के विधायक कामरेड डा. संदीप सौरभ ने कही। उन्होंने कहा कि कोरोना काल में आइसा आम छात्र, युवाओं के सवालों को उठाता रहा है। आम जनता व जरूरत मंदों की सेवा और मदद में तत्पर रहा है। कहा कि केंद्र सरकार द्वारा देशभर में दिल्ली दंगों से लेकर भीमा कोरेगांव के नाम पर विरोध की आवाज को दबाने के लिए मुस्लिम, दलित, लोकतंत्र पसंद बुद्धिजीवियों को जेल में डाल कर विरोध की आवाज को कुचलने की साजिश के खिलाफ हम देशव्यापी संघर्ष में हैं। वहीं आइसा के राज्य उपाध्यक्ष कामरेड प्रियंका प्रियदर्शी ने कहा कि मोदी सरकार द्वारा थोपी गई नई शिक्षा नीति 2020 शिक्षा को निजी हाथों में सौंपकर आम छात्रों को शिक्षा से बेदखल करने की साजिश है। नई शिक्षा नीति 2020 में आरक्षण एवं सामाजिक न्याय के लिए कोई जगह नहीं है। शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय स्वायत्तता के जरिए शिक्षा को मुट्ठीभर धन्नासेठों के हवाले कर देना चाह रही है। इसके साथ ही आनलाइन शिक्षा को बढ़ावा देकर शिक्षा को सामान्य जनमानस की पहुंच से दूर करने की कोशिश की जा रही है। कहा कि महिलाओं के साथ हो रहे दिन प्रतिदिन उत्पीड़न पर लगाम लगाने साथ ही महिला को सशक्त बनाने की जरूरत है। आइसा के राज्य सचिव शब्बीर कुमार ने कहा कि बिहार में बड़ी-बड़ी घोषणाओं और चुनाव वादों के साथ तीसरी बार सत्ता में आई भाजपा-जदयू की सरकार ने 19 लाख रोजगार देने के वादे को लेकर अभी तक कोई नीतिगत पहल नहीं की है और साथ ही कई शैक्षणिक संस्थानों में हो रही धांधली, भ्रष्टाचार और अनियमितता को सरकार का मौन समर्थन है। मंच संचालन संतोष कुमार सियोटा ने किया। सम्मेलन को आइसा के कोसी प्रभारी डा. अमित चौधरी, कोसी उपाध्यक्ष गुड्डू कुमार, जिला प्रभारी संतोष कुमार सियोटा ने भी संबोधित किया। मौके पर माले जिला सचिव जयनारायण यादव, अरविद शर्मा, अच्छेलाल मेहता, अनुपम कुमार, शंकर कुमार, अतहर रहमान, सुकेश सिन्हा, निलेश पांडे, मंजेश कुमार, राहुल, रोशन, लड्डू समेत बड़ी संख्या में कार्यकर्ता व आमजन मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी